Jiski Lagi Re Lagan Bhagwan Me

Jiski Lagi Re Lagan Bhagwan Me

Pujya Prembhushanji Maharaj

Длительность: 5:27
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दिया रे जलेगा तूफान में
जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दिया रे जलेगा तूफान में

तन का दिया मन की बाती हरी भजन का तेल रे
तन का दिया मन की बाती हरी भजन का तेल रे
काहे को तू घबराता है ये तो प्रभु का खेल रे
काहे को तू घबराता है ये तो प्रभु का खेल रे (क्या रे)
जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दिया रे जलेगा तूफान में
हो जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दिया रे जलेगा तूफान में

काहे को तू भूल के बैठा भजले सीता राम रे
काहे को तू भूल के बैठा भजले सीता राम रे (क्या बात)
मन में अपने राम बसा ले पहुंच जायेगा धाम रे
मन में अपने राम बसा ले पहुंच जायेगा धाम रे
जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दिया रे जलेगा तूफान में (गाओ रे)
जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दिया रे जलेगा तूफान में

इस दुनिया में कौन बनाये
अनहोनी को होनी करदे उसका नाम है राम रे
अनहोनी को होनी करदे उसका नाम है राम रे (गाओ रे)
जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दिया रे जलेगा तूफान में
जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दिया रे जलेगा तूफान में

जिसने राम नाम गुण गाया लगी न दुःख की छाया रे
जिसने राम नाम गुण गाया लगी न दुःख की छाया रे
राम नाम दुःख सुख का साथी जोड़ इसी से नाता रे
राम नाम दुःख सुख का साथी जोड़ इसी से नाता रे (गाओ रे)
जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दिया रे जलेगा तूफान में
हो जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दिया रे जलेगा तूफान में
जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दिया रे जलेगा तूफान में
जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दिया रे जलेगा तूफान में

उसका दिया रे जलेगा तूफान में
जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दिया रे जलेगा तूफान में