Aaina

Aaina

Qk

Альбом: Mtv Hustle 2.0
Длительность: 3:33
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

अकेली थी आई अकेली है जाना
आए जाना यह बात समझ जा
वो जो समझ नही पाते
बस इतनी सी तेरी समस्या
बस ना कर बस ना
सीखा दे तू होंठों को हँसना
या तो तू पालना छोड़
या आदत बना ले इन् सापों का डसना
किसी के बातों में तू आना नही
खोखली हो जाना नही
दोगले लोगों से तूने दिल को लगाना नही
खुदको परख सर उपर रख
क्यूंके क्यूंके क्यूंके क्यूंके
तू तेरे हौंसले की वजह
दे दू तुझे लाखों की एक सलाह
भीतर के ख़ौफ़ से बेखौफ़ रह
बस कर तू मेहनत ज़ोर से
और ख़ौफ़ को दे जला
बन आईना तेरा बॅन आईना तेरा
बन आईना तेरा आईना तेरा
बैठी थी मैं कमरे के कोने में
कोहनी तक बाहें मेरे आनसून
फिर देखा आईने में
आईने ने बोला मुझे मैं ही मेरी आस हूँ
पलकें भी भीगी-भीगी मेरी क्यूँ
जब की मैं दिल की तो सॉफ हूँ
सोचके ही पोच्चे मेरे गाल, घाम को चबाया किया आ तूऊ
Oh you! You got some energy
Let’em see let’em see the new you
कर हासिल sanity, clarity
के आने वाला कलयुग
कलयुग में हो जाने हैं काफ़ी च्चल
तू मसलों पे ऐसे ना दिलों को मसल
कीचड़ में ही तो मिलेगा कमाल
फालतू  की बातों में तू आना नही
खोखली हो जाना नही
दोगले लोगों से तूने दिल को लगाना नही
खुदको परख सर उपर रख
क्यूंके क्यूंके क्यूंके क्यूंके क्यूंके
तू तेरे हौंसले की वजह
दे दू तुझे लाखों की एक सलाह
भीतर के ख़ौफ़ से बेखौफ़ रह
बस कर तू मेहनत ज़ोर से
और ख़ौफ़ को दे जला
बॅन आईना तेरा बॅन आईना तेरा
बॅन आईना तेरा आईना तेरा
आईना तू तेरा खुद को परख
जान ले खुद ही को किसी से ना दर्र
तोड़ा दर्द होगा रखना सबर
ग़लती से लेना तू सबक
ग़लती से जाना ना भटक
आईना तू तेरा खुद को परख
शक या कर ले जीत डोर कर ले शक़
तोड़ा दर्द होगा रखना सबर
ग़लती से लेना तू सबक
ग़लती से जाना ना भटक
तू तेरे हौंसले की वजह
दे दू  तुझे लाखों की एक सलाह
भीतर के ख़ौफ़ से बेखौफ़ र
बस कर तू मेहनत ज़ोर से
और ख़ौफ़ को दे जला
बन आईना तेरा बॅन आईना तेरा
बन आईना तेरा आईना तेरा