Nath Main To Haar Gayi Ghot Ke Bhang Tumhari

Nath Main To Haar Gayi Ghot Ke Bhang Tumhari

Ram Avtar Sharma

Длительность: 5:49
Год: 2004
Скачать MP3

Текст песни

नाथ मै तो हार गई
घोट के भांग तुम्हारी
नाथ मै तो हार गई
घोट के भांग तुम्हारी
हम तो हुए पराए स्वामी
हम तो हुए पराए स्वामी
तुम्हे भांग लगे बड़ी प्यारी
नाथ मै तो हार गई
घोट के भांग तुम्हारी
नाथ मै तो हार गई
घोट के भांग तुम्हारी

हरी हरी भांग की बूटी देखो
सौतन बनी हमारी
हरी हरी भांग की बूटी देखो
सौतन बनी हमारी
जंगल जाल दिखा दिए इसने
जंगल जाल दिखा दिए इसने
बोए बोए मै हारी
नाथ मैं तो हार गई
घोट के भांग तुम्हारी
नाथ मैं तो हार गई
घोट के भांग तुम्हारी

तुम तो हो अलमस्त भांग के
मस्ती में भंडारी
तुम तो हो अलमस्त भांग के
मस्ती में भंडारी
दिन भर राम नाम का ओझल
दिन भर राम नाम का ओझल
नंदी की असवारी
नाथ मैं तो हार गई
घोट के भांग तुम्हारी
नाथ मैं तो हार गई
घोट के भांग तुम्हारी

चुन चुन लाऊँ भांग तुम्हारी
घोट दउ फिर सारी
चुन चुन लाऊँ भांग तुम्हारी
घोट दउ फिर सारी
घोटत भांग घिसो सील बट्टा
घोटत भांग घिसो सील बट्टा
अब टूटन की बारी
नाथ मैं तो हार गई
घोट के भांग तुम्हारी
नाथ मैं तो हार गई
घोट के भांग तुम्हारी

घोटत घोटत ऊँगली घिस गयी
छान के भांग सवारी
घोटत घोटत ऊँगली घिस गयी
छान के भांग सवारी
अरे तुमने देर करी ना रे पल भी
तुमने देर करी ना रे पल भी
स्वामी सारी भांग डकारी
नाथ मै तो हार गई
घोट के भांग तुम्हारी
नाथ मै तो हार गई
घोट के भांग तुम्हारी

ताने सुन सुन गौरा जी के
मुस्काये त्रिपुरारी
ताने सुन सुन गौरा जी के
मुस्काये त्रिपुरारी
हो शाम सुंदर जैसे शंकर गौरा संग
हो शाम सुंदर जैसे शंकर गौरा संग
वैसे भांग लगे हमे प्यारी
के गौरा मुस्काई नित घोट के भांग तुम्हारी
नाथ मै तो हार गई
घोट के भांग तुम्हारी
हम तो हुए पराए स्वामी
हम तो हुए पराए स्वामी
तुम्हे भांग लगे बड़ी प्यारी
भांग लगे तुम्हे प्यारी
घोट के भांग तुम्हारी
नाथ मै तो हार गई
घोट के भांग तुम्हारी
नाथ मै तो हार गई
घोट के भांग तुम्हारी