Khoobsurat (I-Popstar: Vol. 1)

Khoobsurat (I-Popstar: Vol. 1)

Rishabh Panchal

Длительность: 3:27
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

खुद के बारे में खूब जानती हो ना तुम
अपने मोहल्ले की तो अफरीन हो ना तुम
ताज़गी देता है खुशबू वाला सेंट तुम्हारा
हर लड़का चाहे क्या वो हो सकेगा तुम्हारा
हो हो जानती हो सब कुछ फिर भी पूछती हो ये तुम
क्या मैं खूबसूरत हूँ
क्या क्या मैं खूबसूरत हूँ
कितने तरीकों से तुझको मैं ये बताऊँ
कि हाँ तू खूबसूरत है
हाँ हाँ तू खूबसूरत है
बता तेरी तारीफों के पुल मैं कितने बाँधूँ
तू तू तू रु
आंटियों की किट्टी में भी चर्चे हैं बस तुम्हारे
रक्षाबंधन के दिन सब दूर तुमसे हैं भागे
मीरा तो तुम हो लेकिन दास हैं सब तुम्हारे
सरकारी काम भी कभी रुकते हैं ना तुम्हारे
हो ओ जानती हो सब कुछ फिर भी पूछती हो ये तुम
क्या मैं खूबसूरत हूँ
क्या क्या मैं खूबसूरत हूँ
कितने तरीकों से तुझको मैं ये बताऊँ
कि हाँ तू खूबसूरत है
हाँ हाँ तू खूबसूरत है
बता तेरी तारीफों के पुल मैं कितने बाँधूँ
प र प प र प
500 के छुट्टे करवाती हो चुटकी बजाके
बच्चे भी खुश हो जाते हैं बस तुमको हसाके
दुल्हन बनाने चाहें सारे तुमको यहाँ पे
रिक्शावाले तुम्हारी माने सारी हैं बातें
थक गया हूँ कितना बताऊँ
पतली गली सब तुम मॉडल टाउन
दुनिया के आगे और कितना गाऊँ
हो हो जानती हो सब कुछ फिर भी पूछती हो ये तुम
क्या मैं खूबसूरत हूँ?
क्या क्या मैं खूबसूरत हूँ?
कितने तरीकों से तुझको मैं ये बताऊँ
कि हाँ तू खूबसूरत है
हाँ हाँ तू खूबसूरत है
बता तेरी तारीफों के पुल मैं कितने बाँधूँ
क्या मैं खूबसूरत हूँ?
हाँ तू खूबसूरत है
अरे क्या मैं खूबसूरत हूँ?
हाँ तू खूबसूरत है
क्या मैं खूबसूरत हूँ?
हाँ तू खूबसूरत है