Humne Bhi (Feat. Anshul Mathur)

Humne Bhi (Feat. Anshul Mathur)

Rishi Kumar

Альбом: Humne Bhi
Длительность: 2:55
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

खोया तूने मुझको, जानाँ
दिल की गिला अब तुमसे
ख़फ़ा है मेरा दिल भी मुझसे
कैसे कहूँ, मेरा सब कुछ खो ही गया

हमने भी ये किया है
दिल दिया है जी ऐसे ही
तुमने भी जो किया है
दिल दिया है जी वैसे ही
हमने भी, तुमने भी

कैसी थी ये कहानी
जाना, टूटा जो ख़्वाब कोई
वफ़ा है अब भी दिल को
तुमसे कैसे कहूँ
मेरा वादा अधूरा रह गया

हमने भी ये किया है
दिल दिया है जी ऐसे ही
तुमने भी जो किया है
दिल दिया है जी वैसे ही
हमने भी, तुमने भी