Dhuan Dhuan - From "Aap Jaisa Koi"

Dhuan Dhuan - From "Aap Jaisa Koi"

Rochak Kohli

Длительность: 3:10
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

हो धुआँ-धुआँ ढल गया, पानी में उतर गया
जब से है पाया तुझे, दिल में बसाया तुझे
नदियाँ, नज़ारों में तू, इक था हज़ारों में तू
अपना बना के किया तूने यूँ पराया
मुझे अब मेरा साया ना मिले
क्या ऐसे होते हैं प्यार के सिले

बता दे मुझे, बहती हवा
टूटे दिल की सदा, गहरा दरिया है
खोए-खोए लगते सभी किनारे
सोई हैं रातें, टूटे दिन चले जाते
सूनी तन्हाइयों के तोहफ़े
फिरते हैं हारे-हारे

चुप सा कोई शोर है, धुंधला सा हर ओर है
कैसे जोड़ूँ, कैसे बाँधूँ, कितने सिरों से टूटी ये डोर है
तुझपे यार बता, अब यक़ीं क्या करे
झूठा बादल हो तो फिर ज़मीं क्या करे
माँगी जिसकी दुआ, वो तबाह कर गए
इश्क़ का रास्ता ये कैसे मंज़रों पे लाया
मुझे अब मेरा साया ना मिले
क्या ऐसे होते हैं प्यार के सिले
बता दे मुझे
बहती हवा टूटे दिल की सदा
गहरा दरिया है खोए-खोए लगते सभी किनारे
सोई हैं रातें, टूटे दिन चले जाते
सूनी तन्हाइयों के तोहफ़े
फिरते हैं हारे-हारे
फिरते हैं हारे-हारे
हम्म्म हम्म्म हम्म्म आ आ आ आ आ आ आ