Premika Ne Pyar Se
S. P. Balasubrahmanyam, Udit Narayan, & S.P. Pallavi
4:51मैं गोरी छोरी हूँ गोपाला , तूने तिरछी नजरिया से क्यों मारा मैं गोरी छोरी हूँ गोपाला , तूने तिरछी नजरिया से क्यों मारा मुर्गी चुराने आया गोपाला मेरी टोकरी में रखी है रे गोपाला माखन चुराने आया गोपाला मेरी हंडिया में रखा है रे गोपाला गोपाला गोपाला , बोलो प्यारे गोपाला गोपाला गोपाला , बोलो प्यारे गोपाला पीछे भी गोपाला , आगे भी गोपाला बस गया दिल में गोपाला मुर्गी चुराने आया गोपाला मेरी टोकरी में रखी है रे गोपाला माखन चुराने आया गोपाला मेरी हंडिया में रखा है रे गोपाला तेरे लिए आया मेरी जा, लगा के जान की मैं बाजी तेरे लिए मैंने भी छोड़ दी ये दुनिया सारी आ मेरी बाहों में, आशा पूरी करने दे आजा, आजा, आजा ओ प्रीतम प्यारे, आजा ऐसी भी क्या जल्दी, कुछ तो अंधेरा होने दे दिल नहीं बस में, तू मुझे और न तड़पा सब कुछ दूँगी, जरा सा और ठहर जा रे सजनी, तुझे देखूं तो दिल में होती हलचल सजना, तूने क्यों कर दिया मुझको घायल मुर्गी चुराने आया गोपाला मेरी टोकरी में रखी है रे गोपाला माखन चुराने आया गोपाला मेरी हंडिया में रखा है रे गोपाला गोपाला गोपाला , बोलो प्यारे गोपाला गोपाला गोपाला , बोलो प्यारे गोपाला पीछे भी गोपाला , आगे भी गोपाला बस गया दिल में गोपाला मैं गोरी छोरी हूँ गोपाला तूने तिरछी नज़रिए से क्यों मारा चढ़ती जवानी है रे गोपाला तू बोले जो करूंगी मेरे गोपाला गाल पे चूमें तो तितलियां सी उड़ती दिल में कान पे चूमें तो लालिमा होती नज़रों में दईया रे दईया रे, शर्म उड़ गई मेरी ले ले ले ले ले ले आँखों का चुम्मा ले ले दिल की ये हालत है फिर किस बात की देर छुक छुक गाड़ी, जरा सी तेज़ चलाना रे तेज़ चलाऊँगा जरा तू संभाल के रहना रे सजना होने दे, अब तो अपना संगम सजनी बजने दे, प्यार की मीठी सरगम मुर्गी चुराने आया गोपाला मेरी टोकरी में रखी है रे गोपाला माखन चुराने आया गोपाला मेरी हंडिया में रखा है रे गोपाला गोपाला गोपाला , बोलो प्यारे गोपाला गोपाला गोपाला , बोलो प्यारे गोपाला पीछे भी गोपाला , आगे भी गोपाला बस गया दिल में गोपाला मैं गोरी छोरी हूँ गोपाला तूने तिरछी नज़रिए से क्यों मारा चढ़ती जवानी है रे गोपाला तू बोले जो करूंगी मेरे गोपाला मैं गोरी छोरी हूँ गोपाला तूने तिरछी नज़रिए से क्यों मारा चढ़ती जवानी है रे गोपाला तू बोले जो करूंगी मेरे गोपाला