Aye Mere Dost Dosti Ki Kasam

Aye Mere Dost Dosti Ki Kasam

S.P. Balasubrahmanyam, Kumar Sanu

Альбом: Ek Cup Dosti
Длительность: 7:15
Год: 1989
Скачать MP3

Текст песни

ए मेरे दोस्त दोस्ती की कसम
ए मेरे दोस्त दोस्ती की कसम
चाहे दुनिया उठाये लाख सितम
फिर भी हम दोस्ती निभाएंगे
हम तेरी दोस्ती निभाएंगे

तुझको भी यार दोस्ती की कसम
धुप हो छव हो ख़ुशी हो या ग़म
फिर भी हम दोस्ती निभाएंगे
हम तेरी दोस्ती निभाएंगे

ए मेरे दोस्त दोस्ती की कसम
चाहे दुनिया उठाये लाख सितम
फिर भी हम दोस्ती निभाएंगे
हम तेरी दोस्ती निभाएंगे

तेरे होठों पे है हसि मेरी
मेरी आँखों में रौशनी तेरी
कुछ न मेरा न कुछ तुम्हारा है
जो भी जैसा है सब हमारा है
लोग जलकर हमे जलायेंगे
फिर भी हम दोस्ती निभाएंगे
ए मेरे दोस्त दोस्ती की कसम
चाहे दुनिया उठाये लाख सितम
फिर भी हम दोस्ती निभाएंगे
हम तेरी दोस्ती निभाएंगे

क्या अमीरी है क्या गरीबी है
हम मिले अपनी खुश नसीबी है
सबकी आँखों में एक सवाल है हम
दोस्ती की नयी मिसाल है हम
ठोकरें खा के मुस्कराएंगे
हम तेरी दोस्ती निभाएंगे
ए मेरे दोस्त दोस्ती की कसम
चाहे दुनिया उठाये लाख सितम
फिर भी हम दोस्ती निभाएंगे
हम तेरी दोस्ती निभाएंगे

ए मेरे दोस्त मेरी जान है तू
यार जग में मेरी पहचान है तू
तू मेरा प्यार मेरी चाहत है
तेरी यारी ही मेरी दौलत है
दोस्ती की में आन रखलूँगा
तेरे कदमों पे जान रखदूंगा
अपनी यारी का निगेहबान है तू
दोस्ती की निराली शान है तू
दोस्ती की निराली शान है तू

जानो दिल तुझ पे वार जायेंगे
हम तेरी दोस्ती निभाएंगे
ए मेरे दोस्त दोस्ती की कसम
चाहे दुनिया उठाये लाख सितम
फिर भी हम दोस्ती निभाएंगे
हम तेरी दोस्ती निभाएंगे.