Bekhudi Ka Bada Sahara Hai

Bekhudi Ka Bada Sahara Hai

S.P.Balasubramaniam

Альбом: Ek Hi Bhool
Длительность: 5:34
Год: 1981
Скачать MP3

Текст песни

बेखुदी का बड़ा सहारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है
वरना दुनिया में क्या हमारा है
लोग मरते है मौत आने से
लोग मरते है मौत आने से
हमको इस ज़िन्दगी ने मारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है

आदमी कुछ भी कर नहीं सकता
आदमी कुछ भी कर नहीं सकता
वक़्त ऐसा गुज़ार नहीं सकता
वक़्त ऐसा मगर गुज़ारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है
वरना दुनिया में क्या हमारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है

कितनी हलकी है कितनी बोझल है
कितनी हलकी है कितनी बोझल है
कोई औरत नहीं ये बोतल है
बंद इस में जहां सारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है
वरना दुनिया में क्या हमारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है

इस मुक़द्दर का ये सितम देखो
इस मुक़द्दर का ये सितम देखो
डूबते जा रहे है हम देखो
और वो सामने किनानारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है
वरना दुनिया में क्या हमारा है
लोग मरते है मौत आने से
हमको इस ज़िन्दगी ने मारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है.