Mileya Mileya
Sachin-Jigar, Rekha Bhardwaj, Jigar Saraiya, And Priya Andrews
4:27उलझी सी बातें दिल मुझसे भी बातें तो मेहर मेहर मेहरबानियाँ मेहर मेहर मेहरबानियाँ ख़ुद ही समझ के मुझे समझा दे तो मेहर मेहर मेहरबानियाँ मेहर मेहर मेहरबानियाँ हो मेहरबानी जो दिल दे ज़ुबानी कह दे वो जो ना कभी कहा है ऐसे तेरा मैं जैसे मेरा तू ऐसे तेरा मैं जैसे मेरा तू हु ऊ मिलते रहे जो ऐसे ही दोनों लग ना जाए इश्क़ की नज़र ए दिल फरेबी थम सा गया क्यों ऐसी वैसी बात सोच कर बस में ना मेरे अब ये रहा है तुझ पे आके दिल ये जो रुका है ऐसे तेरा मैं जैसे मेरा तू ऐसे मेरा मैं जैसे मेरा तू हु ऊ जैसे मेरा तू हु ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ ए ओ इ ना ना ये मेहर मेहर मेहरबानि हो फरियाद करती फिर याद करती सोचती हूँ तुमको बार बार ना चाहतें हैं पर चाहते क्यों तुमको यूँ ही मेरे आस पास कुछ भी नहीं है कुछ फिर भी है तुमसे मिलके दिल को ये लगा है ऐसे तेरा मैं जैसे मेरा तू ऐसे तेरा मैं जैसे मेरा तू जैसे मेरा तू जैसे मेरा तू जैसे मेरा तू जैसे मेरा तू जैसे मेरा तू जैसे मेरा तू ऊ हु जैसे मेरा तू मेहर मेहर मेहरबानि हो जैसे मेरा तू जैसे मेरा तू