Toota Jo Kabhi Tara

Toota Jo Kabhi Tara

Sachin-Jigar

Длительность: 5:06
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

किसी शाम की तरह
तेरा रंग है खिला
मैं रात इक तन्हा
तू चाँद सा मिला
हाँ तुझे देखता रहा
किसी खाब की तरह
जो अब सामने है तू
हो कैसे यकीं भला
टूटा जो कभी तारा सजना वे
तुझे रब से माँगा
रब से जो माँगा मिलेया वे
तू मिलेया तो जाने ना दूंगा मैं
हो हो हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो होहो हो हो(हो हो हो)

हाँ मैंने सुनी है
परिओं की कहानी
वैसे ही नूर तेरा
चेहरा है तेरा रूहानी
आ तुझको मैं अपनी
आजा मेरी बाहों में छुपा लूं
हाँ अपनी इस ज़मीं को
कर दूं मैं आसमां भी
ज़िन्दगी रोक दूं मैं अब तेरे सामने
पल दो पल जो रुके तू मेरे साथ में
टूटा जो कभी तारा सजना वे
तुझे रब से माँगा
रब से जो माँगा मिलेया वे
तू मिलेया तो जाने ना दूंगा मैं

इतनी भी हसीन मैं नहीं ओ यारा वे
मुझसे भी हसीन तो तेरा ये प्यार है
हाँ इतनी भी हसीन मैं नहीं
ओ यारा वे
मुझसे भी हसीन तेरा प्यार
के तेरा मेरा प्यार ये
जैसे ख्वाब और दुआ
हाँ सच कर रहा इन्हें
देखो मेरा ख़ुदा
टूटा जो कभी तारा सजना वे
तुझे रब से माँगा
रब से जो माँगा मिलेया वे
तू मिलेया तो जाने ना दूंगी मैं
हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो होहो हो हो(हो हो हो)