Jaane Jaan Jaane Jaan (Female)

Jaane Jaan Jaane Jaan (Female)

Sadhana Sargam

Длительность: 5:01
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

जाने जान जाने जान
रब तेरे दुहाई
यह कैसे जुदाई
जाने जान जाने जान
आजा ना आजा ना
रब तेरी दुहाई
यह कैसे जुदाई
खून-इ-जिगर यह कहता है
तू दिल में रहता है
जाने जान जाने जान
आजा ना आजा ना

तेरे लिए गम सहू
सारे में सितम सहू
साजना साजना
खुद को मिटाऊँगी
मैं मर के दिखाउंगी
मैं बालमा बालमा
कहता है मेरा जिया
मेरा तन मन पिया
है तेरा है तेरा
माने या न माने कोई
जाने या न जाने कोई
तू मेरा तू मेरा
बांधके जिसे तोड़े
ऐसा नहीं है यह बंधन
तेरे नाम लिख डाला
मैंने तो यह मेरा जीवन
बिन तेरे न जी पाऊ
घुट घुट के न मर जाऊं
जाने जान जाने जान
आजा ना आजा ना
रब तेरे दुहाई
यह कैसे जुदाई
खून-इ-जिगर यह कहता है
तू दिल में रहता है
जाने जान जाने जान
आजा ना आजा ना

आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ

सारी जिंदगानी लिखूँ
लहू से कहानी लिखूं
प्यार की प्यार की
कुछ भी ज़मना करे
यादें ना भूलूँ कभी
यार की यार की
रस्में जहाँ की सब
कसमें जहाँ की सब
तोड़ दूँ तोड़ दूँ
तेरे लिए साथी मेरे
हस के के में सारा जग
छोड़ दूँ छोड़ दूँ
ज़ुल्मो की सलाखों में
मुझको नहीं है अब रहना
दर्द यह बिछड़ने का
मुझको नहीं है अब सहना
कश्ती का किनारा है
तू मेरे सहारा है
जाने जान जाने जान
आजा ना आजा ना
रब तेरी दुहाई
यह कैसे जुदाई
खून-इ-जिगर यह कहता है
तू दिल में रहता है
जाने जान जाने जान
आजा ना आजा ना