Dhadhang Dhang
Sajid Wajid
4:36छम्मक छल्लो छैल छबीली कहते हैं मुझको रास रसीली ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म हाँ, छम्मक छल्लो छैल छबीली कहते हैं मुझको रास रसीली बच के तू रहना दिलदार सजना, ओ ओ महँगा पड़ेगा तुझको प्यार सजना बजा रे बजा रे बजा बैंड बाजा अरे इसका बजा रे देखो बैंड बाजा हाँ, छम्मक छल्लो छैल छबीली कहते हैं मुझको रास रसीली बच के तू रहना दिलदार सजना, ओ ओ महँगा पड़ेगा तुझको प्यार सजना छम्मक छल्लो छैल छबीली आ आ आ ओ ओ ओ कू कू कू कू कू कू कू कू ये रूप रंग मेरा जड़ है फ़ितनो की अरे नीयत बादल गयी जाने कितनों की ओ, ये रूप रंग मेरा जड़ है फ़ितनो की अरे नीयत बादल गयी जाने कितनों की हँस के जिधर मैं अपनी नज़र उठा दूँ उधर बने अफ़साने यहाँ मिलेंगे तुझको गली-गली मेरे नाम के दीवाने, ओ ओ ऐसी-वैसी मैं नहीं राजा अरे तेरे जैसे कितने जा जा तेरी अदा, अदा लगती है कातिल बड़े ही प्यार से लूटे मेरा दिल ओ, तेरी अदा, अदा लगती है कातिल बड़े ही प्यार से लूटे मेरा दिल जिद पे अगर मैं आऊँ तो पल में तुझको(होय होय) अभी उठा ले जाऊँ ये समझ ले गोरी मेरी है तू(होय होय) तुझे प्यार से समझाऊँ(होय होय) अरे आ नैनों के पेंच लड़ा ले अरे मेरे जैसा रोग लगा ले हाँ, बन के रहूँगा तेरा यार सजना हो तुझसे किया है मैंने प्यार सजना बजा रे बजा रे बजा बैंड बाजा (बजा रे बजा रे बजा बैंड बाजा) अरे इसका बजा रे देखो बैंड बाजा (अरे इसका बजा रे देखो बैंड बाजा) छम्मक छल्लो छैल छबीली कहते हैं मुझको रास रसीली बच के तू रहना दिलदार सजना, ओ ओ महँगा पड़ेगा तुझको प्यार सजना