Joganiyan

Joganiyan

Sajid Wajid

Длительность: 4:29
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

पारी पारी होंठों पे न जाने कैसे
ढाणी ढाणी मुस्कुराहटों के
फूल खिलने लगे मन ही मन

खारी खारी हथेलियों पे जाने कैसे
प्यारी प्यारी रंगरेलियों की
धुप सजने लगी तन बदन

हुई मैं तेरी जोगनिया जोगनिया
तू जोगी तेरी जोगनिया मैं जोगनिया

अब चाहे मोहे रंग लगा
पिया जी मोहे अंग लगा
हुई मैं तेरी जोगनिया जोगनिया
तू जोगी तेरी जोगनिया मैं जोगनिया

जब से मिली बाहें तेरी
मुझ से मिली राहें मेरी

जब से मिली बाहें तेरी
मुझ से मिली राहें मेरी
छत पे तेरी जाग के
मुझ से मिली सुबह मेरी
अब चाहे तू रातें जला
अब चाहे तू रातें बुझा
हुई मैं तेरी जोगनिया जोगनिया
तू जोगी तेरी जोगनिया मैं जोगनिया

नीम नीम नैनों में ना जाने कैसे
मीठे मीठे चाहतों के
छींटे आज पड़ने लगे मन ही मन

टीले टीले ख्वाहिशों के जालें कैसे
नीली नीली बारिशों की बूँदें
आज तैरने लगे तन बदन
हुई मैं तेरी जोगनिया जोगनिया
तू जोगी तेरी जोगनिया मैं जोगनिया