Kuchh Tum Socho

Kuchh Tum Socho

Sajid-Wajid

Альбом: Deewana
Длительность: 6:37
Год: 1999
Скачать MP3

Текст песни

कुच्छ तुम सोचो कुच्छ हम सोचे
फिर खुशी का मौसम आए
ह्म कुच्छ तुम सोचो कुच्छ हम सोचे
फिर खुशी का मौसम आए
तन्हा तन्हा कौन जिया हैं
रहके तन्हा दिल घबराए
आ जाओ मिलके रिश्ता यह जोड़े
शर्त बदल दे रस्मो को तोड़े
इससे पहले के यह दुनिया हमे आज़माए
हो ओ ओ कुच्छ तुम सोचो कुच्छ हम सोचे
फिर खुशी का मौसम आए

आई हैं खुशियो का
पैगाम लेके बहारे
यह पल हैं अपना इश्स पल में
आओ तकदीर अपनी सवरे
आई हैं खुशियो का
पैगाम लेके बहारे
यह पल हैं अपना इश्स पल में
आओ तकदीर अपनी सवरे
खाली खाली इश्स जीवन में,
प्यार भर्ले हम तुम दोनो
दीवाने जो करते अक्सर
वोही करले हम तुम दोनो
इन्न फस्लो को आओ मिटा दे
एक दूसरे मे खुद को चुपड़े
इससे पहले के यह दुनिया हमे आज़माए
हो ओ ओ कुच्छ तुम सोचो कुच्छ हम सोचे
फिर खुशी का मौसम आए

दुनिया की रस्मो को
चाहत मे शामिल ना करना
मंज़िल हम अपनी पके रहेंगे
हा तुम किसी से ना डरना
दुनिया की रस्मो को
चाहत मे शामिल ना करना
मंज़िल हम अपनी पके रहेंगे
हा तुम किसी से ना डरना
पागल रस्मे पागल दुनिया
और थोड़े हम तुम पागल
किस्मत मे हो ना जाने क्या
सोचते हैं बस यह हर पल
अरमान हैं जिसका सपना वो बुनले
तुम हमको चुन लो हम तुमको चुनले
इससे पहले के यह दुनिया हमे आज़माए
हूओ कुच्छ तुम सोचो कुच्छ हम सोचे
फिर खुशी का मौसम आए
तन्हा तन्हा कौन जिया हैं
रहके तन्हा दिल घबराए
आ जाओ मिलके रिश्ता यह जोड़े
शर्त बदलदे रस्मो को तोड़े
इससे पहले के यह
दुनिया हमे आज़माए ह्म