Surili Akhiyon Wale (Duet)
Sajid Wajid
5:33दबी दबी साँसों में सुना था मैंने बोले बिना मेरा नाम आया पलकें झुकीं और उठने लगीं तो हौले से उसका सलाम आया दबी दबी साँसों में सुना था मैंने बोले बिना मेरा नाम आया पलकें झुकीं और उठने लगीं तो हौले से उसका सलाम आया जब बोले वो जब बोले उसकी आँख में रब बोले जब बोले वो जब बोले उसकी आँख में रब बोले पास पास ही रहना तुम आँख आँख में कहना तुम देखा तुम्हें तो आराम आया दबी दबी साँसों में सुना था मैंने बोले बिना मेरा नाम आया पलकें झुकीं और उठने लगीं तो हौले से उसका सलाम आया रोज़ ही दिल की आग उठाकर हाथ पे लेकर चलना है तेरे बिना बिना तेरे बूँद बूँद अब रात रात भर जलना है तू मिले ना मिले ये हसीं सिलसिले वक़्त के सख्त हैं अब ये कटते नहीं तेरे बिना साँस भी चलती है तेरे बिना दिल भी धड़कता है याद नहीं था याद आया दबी दबी साँसों में सुना था मैंने बोले बिना मेरा नाम आया ओ हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो दिन की तरह तुम सर पे आना शाम के जैसे ढलना तुम ख्वाब बिछा रखे हैं राह में सोच समझ कर चलना तुम नींद की छाँव से तुम दबे पाँव से यूँ गये वो निशाँ अब तो मिटते नहीं तेरे लिए चाँद भी रुकता है तेरे लिए ओस ठहरती है याद नहीं था याद आया दबी दबी साँसों में सुना था मैंने बोले बिना मेरा नाम आया पलकें झुकीं और उठने लगीं तो हौले से उसका सलाम आया सलाम आया सलाम आया सलाम आया सलाम आया सलाम आया सलाम आया सलाम आया सलाम आया