Salaam Aaya

Salaam Aaya

Sajid Wajid

Длительность: 4:54
Год: 2009
Скачать MP3

Текст песни

दबी दबी साँसों में सुना था मैंने
बोले बिना मेरा नाम आया
पलकें झुकीं और उठने लगीं तो
हौले से उसका सलाम आया
दबी दबी साँसों में सुना था मैंने
बोले बिना मेरा नाम आया
पलकें झुकीं और उठने लगीं तो
हौले से उसका सलाम आया
जब बोले वो जब बोले
उसकी आँख में रब बोले
जब बोले वो जब बोले
उसकी आँख में रब बोले
पास पास ही रहना तुम
आँख आँख में कहना तुम
देखा तुम्हें तो आराम आया
दबी दबी साँसों में सुना था मैंने
बोले बिना मेरा नाम आया
पलकें झुकीं और उठने लगीं तो
हौले से उसका सलाम आया

रोज़ ही दिल की आग उठाकर
हाथ पे लेकर चलना है
तेरे बिना बिना तेरे बूँद बूँद
अब रात रात भर जलना है
तू मिले ना मिले ये हसीं सिलसिले
वक़्त के सख्त हैं अब ये कटते नहीं
तेरे बिना साँस भी चलती है
तेरे बिना दिल भी धड़कता है
याद नहीं था याद आया
दबी दबी साँसों में सुना था मैंने
बोले बिना मेरा नाम आया

ओ हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो
दिन की तरह तुम सर पे आना
शाम के जैसे ढलना तुम
ख्वाब बिछा रखे हैं राह में
सोच समझ कर चलना तुम
नींद की छाँव से तुम दबे पाँव से
यूँ गये वो निशाँ अब तो मिटते नहीं
तेरे लिए चाँद भी रुकता है
तेरे लिए ओस ठहरती है
याद नहीं था याद आया

दबी दबी साँसों में सुना था मैंने
बोले बिना मेरा नाम आया
पलकें झुकीं और उठने लगीं तो
हौले से उसका सलाम आया
सलाम आया सलाम आया
सलाम आया सलाम आया
सलाम आया सलाम आया
सलाम आया सलाम आया