Ala Barfi (From "Barfi!")
Pritam
5:19तू मेरा आसमाँ-सा लगे क्यूँ? उड़ा-उड़ा-सा फिरूँ इन हवाओं में क्यूँ? ओ, तू मेरा रास्ता-सा लगे क्यूँ? जुड़ा-जुड़ा-सा फिरूँ तेरी राहों में क्यूँ? सोंधी है, धानी है, बारिश का पानी है ख़्वाहिश पुरानी है, तू ही तू झीनी है, भीनी है, चाय में चीनी है प्याले में पीनी है, तू ही तू मीठी भी लगे, थोड़ी खारी लगे चटखारी ज़रा पर प्यारी लगे तू मेरा आसमाँ-सा लगे क्यूँ? उड़ा-उड़ा-सा फिरूँ इन हवाओं में क्यूँ? तेरा इरादा करता हूँ दिन-रात तुझ पे मरता हूँ दिल मेरा तेरा आधा है Simple-सा वादा करता हूँ तेरा इंतज़ार है, दिल तार-तार है आजा, कह दे ज़रा कि प्यार-प्यार-प्यार है तू मेरा आसमाँ-सा लगे क्यूँ? उड़ा-उड़ा-सा फिरूँ इन हवाओं में क्यूँ? ओ, तू मेरा रास्ता-सा लगे क्यूँ? जुड़ा-जुड़ा-सा फिरूँ तेरी राहों में क्यूँ? तू, तू, तू, ओ