Bhole Teri Bhang Kamal Kargi

Bhole Teri Bhang Kamal Kargi

Sakshi Choudhary

Длительность: 3:05
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

भोले तेरी भंग तो कमाल करगी
हाँ भोले तेरी भंग तो कमाल करगी
मैंने आज पीता बवाल करगी
हाँ मैंने आज पीता बवाल करगी
बवाल करगी

मैंने एक घूंट जो मारा
एक चार नजर आए
इधर उधर का पैर पड़े
मेरे जाने पैर किधर जाए
शीशे में जो देखा
आंखे लाल करगी
हाँ शीशे में जो देखा
आंखे लाल करगी
मैंने आज पीता बवाल करगी
हाँ मैंने आज पीता बवाल करगी

भर भर लौटा भंगिया के
तुम जाने कैसे पीते हो
बेसुध होकर गिर गई मैं तो
तुम कैसे बला जीते हो
वे पियो सारे ही कैलाश पर धमाल कर गए
हाँ सारे ही कैलाश पर धमाल कर गए
मैंने आज पीता बवाल करगी
हाँ मैंने आज पीता बवाल करगी

अच्छी चीज नहीं भंग भोले
छोड़ दो अब तुम भांग पीना
हाँ जोड़ के कहे साक्षी
अच्छे तुम बन कर जीना
कलम लोकेश की मिसाल कर गई
हाँ कलम लोकेश की मिसाल कर गई
मैंने आज पीता बवाल करगी
हाँ मैंने आज पीता बवाल करगी