Hain Kaha Ka Iraada

Hain Kaha Ka Iraada

Salman Ali

Альбом: Hain Kaha Ka Iraada
Длительность: 4:47
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

ना देर ता ना देना ना देर ता ना देना ना देर ता ना देना

आ क्या जानिसारी है क्या बेकरारी है
के तुम आज रोके नहीं रुक रहे
दगाबाज़ आंखों ने कई राज खोले हैं
छुपाने से फिर से नहीं छुप रहे
क्या मिल गया कोई नया हमसफर तुमको
हमारी मोहब्बत क्या ठुकराओगे
है कहां का आ है कहां का इरादा तुम्हारा सनम
इसके दिल को अदाओं से बहलाओगे
है कहां का इरादा तुम्हारा सनम
इसके दिल को अदाओं से बहलाओगे
है कहां का इरादा तुम्हारा सनम
इसके दिल को अदाओं से बहलाओगे
सच बताओगे
आ  सच बताओ के इस चांदनी रात में
किससे वादा किया है कहां जाओगे

ना देर ता ना देना ना देर ता ना देना ना देर ता ना देना

हजारों खताएं भी तुम्हें माफि यारा
चाहे जो भी करना बस ये प्यार कम ना करना
किसी और की बाहों में तुमको देखे
आंखों पे हमारी देखो ये सितम ना करना
हमें छोड़कर जो किसी के हुए तुम
तो बेवफा तुम ही कहलाओगे

है कहां का आ है कहां का इरादा तुम्हारा सनम
इसके दिल को अदाओं से बहलाओगे
है कहां का इरादा तुम्हारा सनम
इसके दिल को अदाओं से बहलाओगे

है कहां का इरादा तुम्हारा सनम
इसके दिल को अदाओं से बहलाओगे
सच बताओ के
आ सच बताओ के इस चांदनी रात में
किससे वादा किया है कहां जाओगे

ना देर ता ना देना ना देर ता ना देना ना देर ता ना देना

जो हम तुम साथ होते हैं जब हालात होते हैं
कभी जगते हैं रातों में कभी बेवक़्त सोते हैं
तुम्हारे दिल के कमरों में हमारा इश्क दाखिल है
नजर से हम उतर जाए उतरना दिल से मुश्किल है

कोई छेड़ देगा मोहब्बत की बातें
तो किस्से हमारे ही दोहरागे

है कहां का
आ है कहां का इरादा तुम्हारा सनम
इसके दिल को अदाओं से बहलाओगे
आ आ