Tu Mera Raja Main Teri Rani

Tu Mera Raja Main Teri Rani

Sarika Kapoor & Simi Sinha

Длительность: 5:30
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

मैं तेरा राजा, तू मेरी रानी
अपनी कहानी सदीयों पुरानी
मैं तेरा राजा, तू मेरी रानी
अपनी कहानी सदीयों पुरानी
एक दूजे में हम डूब जाए सनम
ना हो जीने या मरने का ग़म
तू मेरा राजा, मैं तेरी रानी
अपनी कहानी सदीयों पुरानी
एक दूजे में हम डूब जाए सनम
ना हो जीने या मरने का ग़म
मैं तेरा राजा, तू मेरी रानी
अपनी कहानी सदीयों पुरानी

क्या बताऊँ कि तुम मेरे क्या हो
मेरी मांगी हुई एक दुआ हो
तुझसे बढ़कर ना दुनिया हसीन है
तू नहीं है तो कुछ भी नहीं है
ओ एक दूजे में हम डूब जाए सनम
ना हो जीने या मरने का ग़म
मैं तेरा राजा, तू मेरी रानी
अपनी कहानी सदीयों पुरानी

बात इतनी सी मैं जानता हूँ
मैं तुझे ही खुदा मानता हूँ
तेरी चाहत ही मंदिर है मेरा
तू मेरे प्यार का देवता है
ओ एक दूजे में हम डूब जाए सनम
ना हो जीने या मरने का ग़म
तू मेरा राजा, मैं तेरी रानी
अपनी कहानी सदीयों पुरानी
मैं तेरा राजा, तू मेरी रानी
अपनी कहानी सदीयों पुरानी
एक दूजे में हम डूब जाए सनम
ना हो जीने या मरने का ग़म
मैं तेरा राजा, मैं तेरी रानी
अपनी कहानी सदीयों पुरानी