Yeh Duniya Yeh Mehfil

Yeh Duniya Yeh Mehfil

Satish Chandra Mishra

Длительность: 7:01
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

ये दुनिया, ये महफ़िल, मेरे काम की नहीं
मेरे काम की नहीं
ये दुनिया, ये महफ़िल, मेरे काम की नहीं
मेरे काम की नहीं
ये दुनिया, ये महफ़िल, मेरे काम की नहीं
मेरे काम की नहीं
ये दुनिया, ये महफ़िल, मेरे काम की नहीं
मेरे काम की नहीं

किस को सुनाऊँ हाल दिल-ए-बेकरार का
बुझता हुआ चराग़ हूँ अपने मज़ार का
ऐ काश भूल जाऊँ, मगर भूलता नही
किस धूम से उठा था जनाज़ा बहार का
ये दुनिया, ये महफ़िल, मेरे काम की नहीं
मेरे काम की नहीं

अपना पता मिले ना ख़बर यार की मिले
दुश्मन को भी ना ऐसी सज़ा प्यार की मिले
उनको खुदा मिले है खुदा की जिन्हे तलाश
मुझको बस एक झलक मेरे दिलदार की मिले
ये दुनिया, ये महफ़िल, मेरे काम की नहीं
मेरे काम की नहीं

सहरा में आके भी मुझ को ठिकाना ना मिला
गम को भूलाने का कोई बहाना ना मिला
दिल तरसे जिस में प्यार को, क्या समझू उस संसार को
एक जीती बाजी हार के, मैं ढूँढू बिछड़े यार को
ये दुनिया, ये महफ़िल, मेरे काम की नहीं
मेरे काम की नहीं

दूर निगाहों से आँसू बहाता है कोई
कैसे ना जाऊँ मैं, मुझको बुलाता है कोई
या टूटे दिल को जोड़ दो, या सारे बंधन तोड़ दो
ऐ परबत रस्ता दे मुझे, ऐ काँटों दामन छोड़ दो
ये दुनिया, ये महफ़िल, मेरे काम की नहीं
मेरे काम की नहीं
ये दुनिया, ये महफ़िल, मेरे काम की नहीं
मेरे काम की नहीं
ये दुनिया, ये महफ़िल, मेरे काम की नहीं
मेरे काम की नहीं