Kehta Hai Joker Sara Zamana

Kehta Hai Joker Sara Zamana

Satyam Jain

Длительность: 3:44
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

कहता है joker, सारा ज़माना
आधी हक़ीकत, आधा फ़साना
चश्मा उतारो, फिर देखो यारो
दुनिया नयी है, चेहरा पुराना
कहता है joker, सारा ज़माना
आधी हक़ीकत, आधा फ़साना
कहता है joker

अपने पे हँस कर, जग को हँसाया
बनके तमाशा मेले में आया
अपने पे हँस कर, जग को हँसाया
बनके तमाशा मेले में आया
मेले में आया
हिन्दु न मुस्लिम, पूरब न पश्चिम
हिन्दु न मुस्लिम, पूरब न पश्चिम
मज़हब है अपना हँसना-हँसाना
कहता है joker, सारा ज़माना
आधी हक़ीकत, आधा फ़साना
कहता है joker

धक्के पे धक्का, रेले पे रेला
है भीड़ इतनी पर दिल अकेला
धक्के पे धक्का, रेले पे रेला
है भीड़ इतनी पर दिल अकेला
पर दिल अकेला
ग़म जब सताए, सीटी बजाना
ग़म जब सताए, सीटी बजाना
पर मसखरे से दिल न लगाना
कहता है joker, सारा ज़माना
आधी हक़ीकत, आधा फ़साना
चश्मा उतारो, फिर देखो यारो
दुनिया नयी है, चेहरा पुराना
कहता है joker