Pyar Mein Kabhi Kabhi (From "Chalte Chalte")

Pyar Mein Kabhi Kabhi (From "Chalte Chalte")

Shailendra Singh

Длительность: 5:20
Год: 1976
Скачать MP3

Текст песни

प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है

प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है
आज सजना का सजनी से
हो रहा सामना
सजना का सजनी से
हो रहा सामना
खेल ही, खेल में, दिल गया थामना
ना-ना, हाँ-हाँ, ना-ना

प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है

प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है

कहने की नहीं बात मगर ये
फिर भी कहती हूँ मैं
रहने की नहीं जगह कोई
तेरे दिल में रहती हूँ मैं

कहने की नहीं बात मगर ये
फिर भी कहती हूँ मैं
रहने की नहीं जगह कोई
तेरे दिल में रहती हूँ मैं

जीत कर प्यार में, पड़ेगा हारना
ना-ना, हाँ-हाँ, ना-ना

प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है

प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है

आज सजना का सजनी से
आज सजनी का सजना से
हो रहा सामना
खेल ही, खेल में, दिल गया थामना
ना-ना, हाँ-हाँ, ना-ना

प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फसाना बन जाता है

प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फसाना बन जाता है

नादान समझ कर तुमको देखो
माफ कर दिया हमने
प्यार की किताब से जुदाई का नाम ही
साफ कर दिया हमने

नादान समझ कर तुमको देखो
माफ कर दिया हमने
प्यार की किताब से जुदाई का नाम ही
साफ कर दिया हमने
यार की बात तुम, कभी ना टालना
ना-ना, हाँ-हाँ, ना-ना

प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फसाना बन जाता है
प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फसाना बन जाता है

आज सजना का सजनी से
आज सजनी का सजना से
हो रहा सामना
खेल ही खेल में, दिल गया थामना हाँ-हाँ हाँ-हाँ, हाँ

प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फसाना बन जाता है