Nimma Nimma

Nimma Nimma

Shani Arshad

Длительность: 6:04
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

हो....हो....हो
हो....हो....हो
हो....हो....हो

खाली झूला, झूल रहा है
बचपन सारा, भूल रहा है
खाली झूला, झूल रहा है
बचपन सारा, भूल रहा है
लोरी मुझको कौन सुनाएगी

खाली झूला, झूल रहा है
बचपन सारा, भूल रहा है
लोरी मुझको कौन सुनाएगी
निममा निममा दुख आएगी

तेरे बिना तो, चैन ना आए  माँ
क्या तुझे मेरी याद ना आए माँ
थपकी देके कौन सुलाएगी
निममा निममा दुख आएगी
हो निममा निममा दुख आएगी

प्रेम पतंग भी छूट चली थी
साँसों की डोर भी टूट चली थी

प्रेम पतंग भी छूट चली थी
साँसों की डोर भी टूट चली थी
चर्खा काटने वाली भी बुढ़िया
मुझसे जैसे रूठ चली थी
सूना सूना आँगन लगा
रुकगाया चरखा,टूटा धागा
तन्हा रात डराएगी

निममा  निममा दुःख आएगी
हो निममा  निममा दुःख आएगी

गोद में तेरी क्या यह तारे
आँख मिचोली खेले सारे
गोद में तेरी क्या यह तारे
आँख मिचोली खेले सारे
सुनते है क्या यह भी लोरी
क्या लगते है तुझको प्यारे
तो चल भटके सोते है क्या
चुपके चुपके रोते है क्या
इनको क्या भी नींद ना आएगी
निममा निममा दुख आएगी
हो निममा निममा दुख आएगी

तेरे बिना तो, चैन ना आए माँ
क्या तुझे मेरी याद ना आए माँ
थपकी देके कौना सुलाएगी
निममा निममा दुख आएगी

हो निममा निममा दुख आएगी
हो निममा निममा दुख आएगी
हो निममा निममा दुख आएगी