Life Is Crazy
Shankar Ehsaan Loy
3:42सुनो तो ज़रा हमको है यह कहना वक़्त है क्या तुमको पता हैं ना सो गयी रात जाके दिन है अब जाग उठा आँखें मसलता है सारा यह समा आवाज़ें भी लेती है अंगड़ाइयाँ Wake up Sid सारे पल कहें Wake up Sid चल कहीं चलें Wake up Sid सब दिशाओं से आ रही है सदा सुन सको अगर सुनो सुनो सुनो सुनो Wake up यह जो कहें वो जो कहें सुन लो बात जो सही दिल को लगे चुन लो करना है क्या तुम्हे यह तुम्ही करो फ़ैसला यह सोच लो तुम को जाना है कहाँ तुम्ही मुसाफिर तुम ही तो हो कारवाँ Wake up Sid सारे पल कहें Wake up Sid चल कहीं चलें Wake up Sid सब दिशाओं से आ रही है सदा सुन सको अगर सुनो सुनो सुनो सुनो Wake up आज भी देखो कल जैसा ही ना हो आज भी यूँ ना तुम सोते ही रहो इतने क्यूँ सुस्त हो कुछ कहो कुछ सुनो कुछ ना कुछ करो रो पडो या हसो ज़िंदगी में कोई ना कोई रंग भरो Wake up Sid सारे पल कहें Wake up Sid चल कहीं चलें Wake up Sid सब दिशाओं से आ रही है सदा सुन सको अगर सुनो सुनो सुनो सुनो Wake up Wake up Sid सारे पल कहें Wake up Sid चल कहीं चलें Wake up Sid सब दिशाओं से आ रही है सदा सुन सको अगर सुनो Wake up Sid सारे पल कहें Wake up Sid चल कहीं चलें Wake up Sid सब दिशाओं से आ रही है सदा सुन सको अगर सुनो सुनो सुनो सुनो Wake up