Shambhu Sutaya (From "Abcd - Any Body Can Dance")
Sachin-Jigar
4:44मेरे सारे पलचीन, सारे दिन तरसेंगे सुन ले तेरे बिन तुझको फिर से जलवा दिखना ही होगा अगले बरस आना है, आना ही होगा तुझको फिर से जलवा दिखना ही होगा अगले बरस आना है, आना ही होगा देखेंगी तेरी राहें, प्यासी प्यासी निगाहें तो मानले तू मान भी ले कहना मेरा लौट के तुझको आना है, सुंले कहता दीवाना है जब तेरा दर्शन पाएँगे चैन तब हुमको पाना है ओह मोरया मोरिया मोरया रे बप्पा मोरया मोरया मोरया रे मोरया मोरिया मोरया रे बप्पा मोरया मोरया मोरया रे हो, खुशियों के दिन हो, के गम का ज़माना दिल बस लेता है नाम तेरा तेरे ही कारण है जीवन सुहाना तू ही तो मॅन में तंन-मॅन में बसा हर घड़ी ध्यान रहे तेरा मैं हूँ तेरा चाहनेवाला जप्ता हूँ तेरी माला तो मानले तू मान भी ले कहना मेरा लौट के तुझको आना है सुंले कहता दीवाना है जब तेरा दर्शन पाएँगे चैन तब हुमको पाना है ओह मोरिया मोरिया मोरिया रे बप्पा मोरिया मोरिया मोरिया रे मोरिया मोरिया मोरिया रे बप्पा मोरिया मोरिया मोरिया रे तू ही तो करता है पूरी हर आशा तू ही तो बेड़ा पार करे तू ही तो समझे जो मॅन की है भाषा तू ही तो धड़कन दिलों की सुने तुझसे है दुनिया में क्या च्छूपा अब मैं तुझसे क्या माँगूँ तू मेरा मैं तेरा हूँ तो मानले तू मान भी ले कहना मेरा लौट के तुझको आना है सुंले कहता दीवाना है जब तेरा दर्शन पाएँगे चैन तब हुमको पाना है ओह मोरिया मोरिया मोरिया रे बप्पा मोरिया मोरिया मोरिया रे मोरिया मोरिया मोरिया रे बप्पा मोरिया मोरिया मोरिया रे हे तुझको फिर से जलवा दिखना ही होगा अगले बरस आना है, आना ही होगा 1 2 3 4 गणपति कीजय जय कार 5 6 7 8 गणपति हमारे साथ.