Dhanya Tera Naam
Sheldon Bangera
4:14कैसा पिता का प्यार है नपाई से है यह आपार एकलोता बेटा देकर है मुझ नीच का किया उधार कैसा पिता का प्यार है नपाई से है यह आपार एकलोता बेटा देकर है मुझ नीच का किया उधार कितना बड़ा वो दर्द था पिता भी जो मूँह फेर लिये हर घाव जो येशु ने सहा लाया सन्तान महिमा के देखो उसे जो क्रूस पर कांधों पर उसके मेरा पाप लाज भरी मेरी आवाज तिरस्कारी दुष्टों के साथ जकड़े उसे था मेरा पाप जब तक हासिल न हुवा उधार मेरी जान लाई बुझती साँस मैं जानूँ काम हुवा समाप्त घमंड मेरा कुछ भी नहीं न तौफे बल या बुद्धि मैं गर्व, करूँ सिर्फ यीशु के मृत्यु पुनरुथान में क्यों पाऊँ में उसका इनाम इसका कोई ऊतर नहीं पर समझे मेरे दिलों जान उन घावें ने चुकाया है दाम क्यों पाऊ मैं उस्का उधर समझा भी होते है जिसका भी तुम्ही हो मैं उस्का उधर