Kaisa Pitaa Ka Pyaar Hai

Kaisa Pitaa Ka Pyaar Hai

Sheldon Bangera

Альбом: Nachoonga
Длительность: 4:03
Год: 2013
Скачать MP3

Текст песни

कैसा पिता का प्यार है
नपाई से है यह आपार
एकलोता बेटा देकर है
मुझ नीच का किया उधार
कैसा पिता का प्यार है
नपाई से है यह आपार
एकलोता बेटा देकर है
मुझ नीच का किया उधार
कितना बड़ा वो दर्द था
पिता भी जो मूँह फेर लिये
हर घाव जो येशु ने सहा
लाया सन्तान महिमा के
देखो उसे जो क्रूस पर
कांधों पर उसके मेरा पाप
लाज भरी मेरी आवाज
तिरस्कारी दुष्टों के साथ
जकड़े उसे था मेरा पाप
जब तक हासिल न हुवा उधार
मेरी जान लाई बुझती साँस
मैं जानूँ काम हुवा समाप्त

घमंड मेरा कुछ भी नहीं
न तौफे बल या बुद्धि मैं
गर्व, करूँ सिर्फ यीशु के
मृत्यु पुनरुथान में
क्यों पाऊँ में उसका इनाम
इसका कोई ऊतर नहीं
पर समझे मेरे दिलों जान
उन घावें ने चुकाया है दाम

क्यों पाऊ मैं उस्का उधर
समझा भी होते है
जिसका भी तुम्ही हो मैं उस्का उधर