Bhumbro (From "T-Series Electro Folk")

Bhumbro (From "T-Series Electro Folk")

Shirley Setia

Длительность: 3:29
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

भुमरो भुमरो श्याम रंग भुमरो
भुमरो भुमरो श्याम रंग भुमरो
कैश तक युथ ना लानो
हो हो ओ, हो ओ हो, हो ओ हो
भुमरो भुमरो है सजन भुमरो
भुमरो भुमरो मन मलंग भुमरो
आँखों से करते इशारे
हो हो ओ, हो ओ हो तुम

है कारी कारी रात सैय्या जी आज रात
सितारे लिए साथ पधारे है
आगे तिहारे याद फीका लागे रे चांद
आ के जो सरताज़ बिराजे है
पास देखे दूर देखे आपका ही नूर देखे
आपको दीवानी होके आसमान की हूर देखे
आपसा ना कोई दूजा लागे मशहूर देखे

रिन्द posh माल गींधने ग्रयाले लो लो
हाँ रिन्द posh माल गींधने ग्रयाले लो लो

सज गया है आसमान देखो सज गयी है ये सर जमीन
हुसन तेरा काबिले तारीफ़ जन्नत से कम नहीं
हसरत है तेरी जैसे सासें ही तुझसे हो
बेकाबू दिल बेताब की बस गयी हर धड़कन में ही
हाँ तू फूल है, हाँ में भवरा हूँ
हाँ तू कह ले की तेरे लिए भटका हूँ
तेरी खुशबू है फ़ैली ये जो कायनात में
दिल आशिक़ की दरगाह तू
एहसास है तेरा ये जो खास है मेरे
अल्फ़ाज़ को तेरी ही प्यास है
मेरी हर बात में तेरा ही तो वास है
तू ख़ुदा तू अरदास है जाना

है कारी कारी रात सैय्या जी आज रात
सितारे लिए साथ पधारे है आगे तिहारे याद
फीका लागे रे चांद आ के जो सरताज़ बिराजे है
पास देखे दूर देखे आपका ही नूर देखे
आपको दीवानी होके आसमान की हूर देखे
आपसा ना कोई दूजा लागे मशहूर देखे

रिन्द posh माल गींधने ग्रयाले लो लो
हाँ रिन्द posh माल गींधने ग्रयाले लो लो (yeah yeah yeah)

भुमरो भुमरो श्याम रंग भुमरो
भुमरो भुमरो श्याम रंग भुमरो
कैश तक युथ ना लानो

हो हो ओ, हो ओ हो (crazy Parry G)
भुमरो भुमरो है सजन भुमरो (हाँ तू फूल है, हाँ में भवरा हूँ हाँ तू कह ले की तेरे लिए भटका हूँ)
भुमरो भुमरो मन मलंग भुमरो (तेरी खुशबू है फ़ैली ये जो कायनात में दिल आशिक़ की दरगाह तू)
भुमरो भुमरो है सजन भुमरो (एहसास है तेरा ये जो खास है मेरे अल्फ़ाज़ को तेरी ही प्यास है)
भुमरो भुमरो मन मलंग भुमरो (मेरी हर बात में तेरा ही तो वास है तू ख़ुदा तू अरदास है जाना)