Ishq Tanha

Ishq Tanha

Siddharth Amit Bhavsar

Альбом: Ishq Tanha
Длительность: 3:51
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

मेरी बातों में छिपी थी तेरी खामोशियाँ
बीती रातों में बसी थी मेरी तन्हाईयाँ
तू ग़लत और मैं सही में
हो गये ऐसे जुदा हम
क्या से क्या हो गया

इश्क़ तन्हा रह गया
इश्क़ तन्हा रह गया
जो ना कह सकी नज़दीकियाँ
वो फासला कह गया
इश्क़ तन्हा रह गया
इश्क़ तन्हा रह गया
जो ना कह सकी नज़दीकियाँ
वो फासला कह गया

नाज़ था जिस पर हमें वो
इश्क़ अब ना रहा
ढूनडते हम दर बदर उसको हाए
हो ना गुज़रना उस गली से
दर्द रहता जहाँ
कोई रोक ना ले बेवजह तुमको हाए
मेरे हिस्से में खलिश है
तेरे हिस्से गम बचा है
इश्क़ को क्या मिला

इश्क़ तन्हा रह गया
इश्क़ तन्हा रह गया
जो ना कह सकी नज़दीकियाँ
वो फासला कह गया
इश्क़ तन्हा रह गया
इश्क़ तन्हा रह गया
जो ना कह सकी नज़दीकियाँ
वो फासला कह गया