Dar Chhod Ke Jaaunga Na Maiya

Dar Chhod Ke Jaaunga Na Maiya

Sonu Nigam

Длительность: 4:03
Год: 1994
Скачать MP3

Текст песни

ओ दर छोड़ के ओ दर छोड़ के जाऊंगा ना मैया
कभी तो नैया पार करोगी ओ दर छोड़के जाऊंगा ना मैया
कभी तो नैया पार करोगी ओ दर छोड़के

जैसे औरों के किए हैं दुख दूर मां आश पूरी होगी मेरी भी जरूर मां
जैसे औरों के किए हैं दुख दूर मां आज पूरी होगी मेरी भी जरूर मां
हो मेरे सपने भी हो मेरे सपने भी होके दयालु मां को साकार करोगी
ओ दर छोड़के जाऊंगा ना मैया कभी तो नैया पार करोगी

जो भी लेना मैंने लेना तेरे द्वार से तेरे होते क्यों मैं मांगूं संसार से
जो भी लेना मैंने लेना तेरे द्वार से तेरे होते क्यों मैं मांगूं संसार से
जब किसी दिन हो जब किसी दिन रहम तुझे आया निराला उपकार करोगी
ओ दर छोड़के जाऊंगा ना मैया कभी तो नैया पार करोगी

दूर भक्तों से मैय्या रहना पाओगी आज रूठी हो तो कल मान जाओगी
दूर भक्तों से मैय्या रहना पाओगी आज रूठी हो तो कल मान जाओगी
सारी रहमतों को हो सारी रहमतों को मौज में आके मां मुझ पे निजार करोगी
ओ दर छोड़के जाऊंगा ना मैया कभी तो नैया पार करोगी

काम होता है सबालिका पुकारना काम तेरा है मां किस्मत संवारना
काम होता है सबालिका पुकारना काम तेरा है मां किस्मत संवारना
हो मैंने जिद कर हो मैंने जिद कर झोली जो फंसा है तो कैसे इनकार करोगी
ओ दर छोड़के जाऊंगा ना मैया कभी तो नैया पार करोगी
ओ दर छोड़के जाऊंगा ना मैया कभी तो नैया पार करोगी
ओ दर छोड़के जाऊंगा ना मैया कभी तो नैया पार करोगी