Deewana Tera

Deewana Tera

Sonu Nigam

Альбом: Best Of Sonu Nigam
Длительность: 6:01
Год: 2009
Скачать MP3

Текст песни

दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा दीवाना
मौसम है मस्ताना उसपे दिल दीवाना
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
मौसम है मस्ताना उसपे दिल दीवाना
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाये
ये मर्ज़ी तेरी तू आये ना आये
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
मौसम है मस्ताना उसपे दिल दीवाना
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाये
ये मर्ज़ी तेरी तू आये ना आये

है है ए ए ए ए

याद तेरी आने लगी जान जाने लगी है
हो के जुदा क्यों तू मुझे आज़माने लगी है
हो ये भी तो सोच ले दिल है शीशा मेरा
जाने कब टूट जाए
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाये
ये मर्ज़ी तेरी तू आये ना आये

प्यार तुझे जब से किया भूल बैठा मैं सब को
तूने मगर जाना नहीं धड़कनो की तलब को
हो मेरे एहसास में तू ही तू बस गयी
कौन तुझको बताये
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाये
ये मर्ज़ी तेरी तू आये ना आये
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
मौसम है मस्ताना उसपे दिल दीवाना
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाये
ये मर्ज़ी तेरी तू आये ना आये
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाये
ये मर्ज़ी तेरी तू आये ना आये