Ishq Mein Hum - Remix

Ishq Mein Hum - Remix

Sonu Nigam

Длительность: 4:44
Год: 2002
Скачать MP3

Текст песни

इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये
किस कदर चोट खाये हुए है

इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये
इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये
किस कदर चोट खाये हुए है
इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये
किस कदर चोट खाये हुए है
मौत ने हमको
हां मौत ने हमको
मौत ने हमको मारा है और हम
ज़िन्दगी के सताए हुए है
मौत ने हमको मारा है और हम
ज़िन्दगी के सताए हुए है
इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये

ए दहत अपनी बस्ती से कह दे
दाग लगने न पाये कफ़न को

ए दहत अपनी बस्ती से कह दे
दाग लगने न पाये कफ़न को
आज ही हमने हो आज ही हमने
आज ही हमने बदले है कपडे
आज ही हम नहाए हुए है
आज ही हमने बदले है कपडे
आज ही हम नहाए हुए है
इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये

सुर्ख आँखों में काजल लगा है
रुख पे वादा सजाये हुए है

सुर्ख आँखों में काजल लगा है
रुख पे वादा सजाये हुए है
ऐसे आए है
हो ऐसे आए है
ऐसे आए है मैयत पे मेरी
जैसे शादी में आये हुए है
ऐसे आए है मैयत पे मेरी
जैसे शादी में आये हुए है
इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये

दुश्मनो की शिकायत हमेशा
दोस्तों से गिला क्या करेंगे

दुश्मनो की शिकायत हमेशा
दोस्तों से गिला क्या करेंगे
कट चुके जिन
हा कट चुके जिन
कट चुके जिन दरख्तों के पत्ते
फिर कहा उनके साये हुए है
कट चुके जिन दरख्तों के पत्ते
फिर कहा उनके साये हुए है
इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये
किस कदर चोट खाये हुए है
मौत ने हमको मारा है और हम
ज़िन्दगी के सताए हुए है
इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये