Rab Rakha

Rab Rakha

Sonu Nigam | Shreya Ghoshal | Salim Merchant | Shraddha Pandit

Длительность: 4:49
Год: 2011
Скачать MP3

Текст песни

रब रखा रब रखा रब रखा
रब रखा रब रखा रब रखा

यह खुशी, यह खुशी का समा
दिल में गूँजी है शहनाईयां
यह खुशी, यह खुशी का समा
दिल में गूँजी है शहनाईयां
यह हसीन, यह दिलनशीं
इक मोहब्बत की है जो दास्तान
रब रखा रब रखा रब रखा
रब रखा रब रखा रब रखा

Celebrate The Feeling,
For A Day And Evening
Beautiful Hearts Are Beating,
Love Is In The Air
Celebrate The Feeling,
For A Day And Evening
Beautiful Hearts Are Beating,
Love Is In The Air

कोई पूछे आँखों ने
आँखों से क्या कह दिया, क्या सुन्न लिया
कह दे ना च्छूप के से,
दोनो ने है चन लिया, इक साथिया

यह रेशमी से पल, यह नर्म सी हुलचूल
यह सपनो के बड़ाल रब रखा
हो यह हसीन, यह दिलनशीं
इक मोहब्बत की है जो दास्तान
रब रखा रब रखा रब रखा
रब रखा रब रखा रब रखा

माही सहगुना मनाया है
बजदे संग ढोल शहनाईयां
मैनउ मिल गया मेरा रांझेया
ते रब्बा खैर मनियाँ

नचले यह दिल मेरा कही दा
ओ आजा नचले यह दिल मेरा कही दा
साथ तेरा बस चाहिदा
ओ गोरिये साथ तेरा बस चाहिदा

ओ मेरे नाल तू आ हाए,
ओ ज़रा ताल मिला हाए
नचले यह दिल मेरा कही दा
ओ आजा नचले यह दिल मेरा कही दा

तुमको यूँ जो देखूं,
जाने क्यूँ मेरा जिया धड़के पिया
महकी सी, लहकी सी, दहकी सी,
मैं हूँ पिया, यह क्या किया

यह हुस्न और यह तू
यह काँच यह खुश्बू
यह रूप यह जादू, रब रखा
यह हसीन, यह दिलनशीं
इक मोहब्बत की है जो दास्तान
रब रखा रब रखा रब रखा
रब रखा रब रखा रब रखा.