Saanson Ne

Saanson Ne

Sonu Nigam | Tulsi Kumar

Альбом: Dabangg 2
Длительность: 4:50
Год: 2012
Скачать MP3

Текст песни

साँसों ने बाँधी है ड़ोर पिया
तोहरे लिए हमरा धड़के जिया
साँसों ने बाँधी है ड़ोर पिया
तोहरे लिए हमरा धड़के जिया
रेह रहके दिल मेरा थम सा गया
छू मुझे तूने जब यह कहा
गोरिया मैं तेरे संग
जिंदगी बिताऊंगा
रब से ये मैन है वादा किया
साँसों ने बाँधी है ड़ोर पिया
तोहरे लिए हमरा धड़के जिया

बतियाँ तोहरे नैना
हम से जो न तड़पे
हाय राम कसम
जीते जी मर जाते
अरे ऐसे कैसे ओह जी
यूँ ही तुम मर जाते हो
हो तुम जोह न होते हम क्यों
दुनिया में आते
की तेरी मेरी इक ज़िन्दगी
हा सान्ग तेरी प्रीत लगी
हो पल पल भडेगी
हाँ मैंने भी ये रब से
वादा किया है हाय
साँसों ने बांधी है ड़ोर पिया
तोहरे लिए हमरा धड़के जिया

सात जनम के साथी
हम है दिया तुम बाति
हो रोशन बसेरा है
घर तेरा मेरा
हमरे चाँद को तकने
तारे भी निकलें है
हाय नज़र न लगे
तुझको बाहों में घेरा
ओह चल हट जाओ जी
नज़दीक आओ जी
हम तोह जी हारी जी
हाँ मैंने भी ये
रब से वादा किया है हाय
साँसों ने बाँधी है ड़ोर पिया
तोहरे लिए हमरा धड़के जिया
रेह रहके दिल मेरा तुम सा गया
छू मुझे तूने जब ये कहा
गोरिया मैं तेरे संग
जिंदगी बिताऊंगा
रब से ये मैंने है
वादा किया