Main Hoon Na
Sonu Nigam
6:02तुम्हें जितना भुलाते है तुम उतने ही याद आते हो तुम्हें जितना भुलाते है तुम उतने ही याद आती हो जिस मोड़ पे हम जाते है तुम सामने आ ही जाते हो तुम्हें जितना भुलाते है तुम उतने ही याद आती हो कैसा हुआ दिल पे असर होने लगा दर्द ए जिगर कैसा रिश्ता तूने जोड़ा तोडा है ते लाके छोड़ा चाहत कम्बख्त है वह मोहोब्बत बड़ी सख्त है जितने परदे गिराते है तुम उतने ही परदे उठाते हो तुम्हें जितना भुलाते है तुम उतने ही याद आते हो लम्हा कहीं ठहरा नहीं यादों पे तेरी पेहरा नहीं हम तुम्हे सोचे जागते सोते हम तुम्हे मांगे हस्ते रोते कोई बस न चले अकेले पल न ढले तुम्हे जितना मनाते है तुम उतना हमें आज़माते हो तुम्हें जितना भुलाते है तुम उतने ही याद आते हो जिस मोड़ पे हम जाते है तुम सामने आ ही जाती हो