Ab Tumhare Hawale Watan (Part - 1)
Udit Narayan
7:34खामोश है जो ये वो सदा है वो जो नहीं है वो कह रहा है साथियों तुमको मिले जीत ही जीत सदा बस इतना याद रहे एक साथी और भी था जाओ जो लौट के तुम घर हो खुशी से भरा जाओ जो लौट के तुम घर हो खुशी से भरा बस इतना याद रहे एक साथी और भी था बस इतना याद रहे एक साथी और भी था कल परबातों पे कहीं बरसी थी जब गोलियाँ हम लोग थे साथ में और हौसले थे जवान अब तक चट्टानों पे हैं अपने लहू के निशान साथी मुबारक तुम्हें ये जश्न हो जीत का बस इतना याद रहे एक साथी और भी था कल तुमसे बिच्छड़ी हुई ममता जो फिर से मिले कल फूल चेहरा कोई जब तुमसे मिलके खिले कल तुमसे बिच्छड़ी हुई ममता जो फिर से मिले कल फूल चेहरा कोई जब तुमसे मिलके खिले पाओ तुम इतनी खुशी मिट जायें सारे गीले है प्यार जिनसे तुम्हें साथ रहे वो सदा बस इतना याद रहे एक साथी और भी था जब अमन की बाँसुरी गूँजे गगन के तले जब दोस्ती का दिया इन सरहदों पे जले जब भूल के दुश्मनी लग जाए कोई गले जब सारे इंसानो का हो एक ही काफिला बस इतना याद रहे एक साथी और भी था जाओ जो लौट के तुम घर हो खुशी से भरा बस इतना याद रहे एक साथी और भी था बस इतना याद रहे एक साथी और भी था.