Ye Mulaqat Ek Bahana Hai (From "Khandaan")
Lata Mangeshkar
4:40निकल के उनसे दिल से हम सरे महफ़िल में आ बैठे हमारी मुश्किल ये है के बड़ी मुश्किल में आ बैठे जो मिलते रहते है वो दिल में शामा जाते है जो मिलके नहीं मिलते वो याद बहुत याद आते है यह प्यार था यह प्यार था या कुछ और था यह प्यार था यह प्यार था या कुछ और था यह प्यार था यह प्यार था या कुछ और था न तुझे पता न मुझे पता यह प्यार था यह प्यार था या कुछ और था न तुझे पता न मुझे पता ये निगाहो का ही कसूर था यह निगाहो का ही कसूर था न तेरी खता न मेरी खता यह प्यार था या कुछ और था यह प्यार था तेरे सुख की सेज सजी रहे तेरे सुख की सेज सजी रहे मेरी उमर भी तुझे जा लगे मैं दुआएं देने में देने में मैं दुआएं देने में चूर था न तुझे पता न मुझे पता यह प्यार था या कुछ और था यह प्यार था या कुछ और था न तुझे पता न मुझे पता यह निगाहो का ही कसूर था यह निगाहो का ही कसूर था न तेरी खता न मेरी खता यह प्यार था या कुछ और था यह प्यार था साडी खुसिया तुझपे वार के साडी खुसिया तुझपे वार के चला मैं तो सब कुछ हार के यही इश्क का दस्तूर था न तुझे पता न मुझे पता यह प्यार था या कुछ और था