Chori Chori

Chori Chori

Suhail Kaul, Rajeev Sundaresan, Ashutosh Pathak-Dhruv Ghanekar, And Kiran Kotrial

Длительность: 3:35
Год: 2007
Скачать MP3

Текст песни

चुप चुप रह के तूने
रखा अपना माउथ शट
हमको बिना बोले कैसे
लिया लव का शॉर्टकट
कहीं ये तो सोचा नहीं
मंगनी झट शादी पट
कम ऑन टेल अस सोचा तूने
क्या ई याई याई याई
क्योंकि चोरी चोरी चोरी पकड़ी गयी
ख़ुफ़िया लव स्टोरी पकड़ी गयी
चोरी चोरी चोरी पकड़ी गयी
ख़ुफ़िया लव स्टोरी पकड़ी गयी

अरे जाने दे ना
इसके दिल में कुछ नहीं है
रियली, तो किस में है
डूड्स डूड्स डूड्स
देयर इज़ नथिंग बिटवीन मी एंड आयशा
यू आर किडिंग, नॉट इवन
यौर फोर इंचेज़ ऑफ़ दिल

रात भर जागेगा उल्लू बन के
डुबकियाँ लगाएगा चुल्लू भर के
दोस्तों के सामने खायेगा पल्टी
बेब के लिए दल बदलू बन के
उसके घर डेली टू टाइम्स जाएगा
हमको तो महीनों नज़र नहीं आएगा
आए भी तो फुल टाइम उसके गुन गाएगा
उसकी पसंद क्या पहनेगा खायेगा
इन शॉर्ट काम से जाएगा

अनदर वन बाईट्स द डस्ट
आज एक और बिचारा
प्यार का शिकार बना
हमारे संवाददाता वासू
इस वक़्त धांसू स्थिति में हैं
आपको इसके बारे में और कुछ बताने के लिए
और वासू, वासू, वासू
हेयर बैंड ने बजा दी बैंड
लगता है इसमें है कोई फॉरेन हैंड
ये थीं खबरें आज तक
भाड़ में जाइए कल तक

हे गाइज़, इसे आखरी बार ऐसे देख लो
जल्द ही इसका नया वर्ज़न दिखेगा
हाथ पीले होंगे, पेंच नीले होंगे
होंठ सिले होंगे, कदम हिले होंगे या
कभी कॉफ़ी, कभी शॉपिंग
कभी डिस्क पार्टी रॉकिंग
कभी ऑफ कभी ऑन
कभी टॉकिंग कभी मौन
कभी कॉफ़ी, कभी शॉपिंग
कभी डिस्क पार्टी रॉकिंग
कभी अचानक हम मिले
हमसे पूछे, तू है कौन
चुप चुप रह के तूने

कहते हैं ये तो
कैज़ुअलिटी बन के रहेगी
टेल मी ये वन डे है या
टेस्ट या ट्वेंटी-ट्वेंटी
हाँ यार एंवी है या
टाइम पास या सेंटी-सेंटी
वन टाइट स्लैप
लगता है यारों में नहीं था कॉन्फिडेंस
इस लिए कॉन्फिडेंशल रखा मामला इसने
घंटों मोबाइल पर बात करेगा
व्हाट्स अप
नथिंग
यू से व्हाट्स अप
नथिंग
यू से व्हाट्स अप
नथिंग
खामोश