Mohabbat Ko Kiski Lagi Baddua

Mohabbat Ko Kiski Lagi Baddua

Sukhwinder Singh

Альбом: Kurbaan
Длительность: 4:24
Год: 1990
Скачать MP3

Текст песни

मंदिर से या मस्जिद से या तो गिरजाघर से
धरती से या अम्बर से
या पुछो बंदा परवर से
पूछो बंदा परवर से
मोहब्बत को किसकी लगी बद्दुआ
मोहब्बत को किसकी लगी बद्दुआ
कभी दो दिलो का मिलन न हुआ
मोहब्बत को किसकी लगी बद्दुआ

आएगी दिलों से मिलन की सदायें
आँखे निहारे मोहब्बत की राहें
काटे कटे ना जुदाई की रातें
बहुत याद आये मोहब्बत की बातें
बहुत याद आये मोहब्बत की बातें
मोहब्बत को किसकी लगी बद्दुआ
कभी दो दिलो का मिलन न हुआ
मोहब्बत को किसकी लगी बद्दुआ

न पूछो दीवानो का है हाल कैसा क्या
एक पल गुजरता है सौ साल जैसा
मेहरबानी इतनी मेरे खुदा कर
हमें मौत दे दे मगर ना जुदा कर
हमें मौत दे दे मगर ना जुदा कर
मोहब्बत को किसकी लगी बद्दुआ
कभी दो दिलो का मिलन न हुआ
मोहब्बत को किसकी लगी बद्दुआ