Main Na Bataunga (From "Khandaan")

Main Na Bataunga (From "Khandaan")

Sulakshana Pandit

Длительность: 3:59
Год: 1979
Скачать MP3

Текст песни

आसमान निखरा हुआ क्यों है
हवाएं क्यों झूमती हैं
लहरें बार बार किनारे को
क्यों चूमती हैं
मैं ना बताऊंगी
सबसे छुपाऊंगी
मैं ना बताऊंगी
खुले खुले बालों में
हंसता है सावन
देख मुझे झूम गया
नदिया का दर्पण
राज़ क्या है बात क्या है
पूछे कोई
मैं ना बताऊंगी
सबसे छुपाऊंगी
मैं ना बताऊंगी

नीले गगन के महके साये
नीले गगन के महके साये
रुत अलबेली नाचे गाए
रुत अलबेली नाचे गाए
आज हंसे कलियां क्यों मीठी हंसी
मैं ना बताऊंगी
सबसे छुपाऊंगी
मैं ना बताऊंगी

ढल ढल जाए मोरा आंचल
ढल ढल जाए मोरा आंचल
आज ना ठहरे पग में पायल
आज ना ठहरे पग में पायल
काहे मेरी चाल में है मस्ती नई
मैं ना बताऊंगी
सबसे छुपाऊंगी
मैं ना बताऊंगी
खुले खुले बालों में
हंसता है सावन
देख मुझे झूम गया
नदिया का दर्पण
राज़ क्या है बात क्या है
पूछे कोई
मैं ना बताऊंगी
सबसे छुपाऊंगी
मैं ना बताऊंगी