Mana Teri Nazar Mein (From "Khandaan")

Mana Teri Nazar Mein (From "Khandaan")

Sulakshana Pandit

Длительность: 4:49
Год: 1979
Скачать MP3

Текст песни

माना तेरी नज़र में
तेरा प्यार हम नहीं
माना तेरी नज़र में
तेरा प्यार हम नहीं
कैसे कहें के तेरे
कैसे कहें के तेरे
तलबग़ार हम नहीं
माना तेरी नज़र में

तन को जालाके राख़्ह
बनाया बिछा दिया
तन को जालाके राख़्ह
बनाया बिछा दिया
लो अब तुम्हारी राह में
दीवार हम नहीं
लो अब तुम्हारी राह में
दीवार हम नहीं
माना तेरी नज़र में

जिसको निखारा हमने
तमन्न के खून से
जिसको निखारा हमने
तमन्न के खून से
गुलशन में उस बहार के
हक़दार हम नहीं
गुलशन में उस बहार के
हक़दार हम नहीं
माना तेरी नज़र में

धोख दिया है खुद को
मोहब्बत के नाम पर
धोख दिया है खुद को
मोहब्बत के नाम पर
ये किस तरह कहें के
गुनेहगार हम नहीं

माना तेरी नज़र में
तेरा प्यार हम नहीं
कैसे कहें के तेरे
कैसे कहें के तेरे
तलबग़ार हम नहीं
माना तेरी नज़र में