O Mere Dil Ke Chain
Sunil Arthur
4:32रेश्मा रेश्मा तेरे चेहरे में वो जादू है तेरे चेहरे में वो जादू है बिन डोर खिंचा जाता हूँ जाना होता है और कही तेरी ओर चला आता हूँ तेरी ओर चला आता हूँ तेरे चेहरे में वो जादू है तेरी हिरे जैसी आँखे आँखों में है लाखो बातें बातों में रस की बरसाते मुझमे प्यार की प्यास जगाये तू जो एक नजर डाले जी उठते मरने वाले लब तेरे अमृत के प्याले दिल मै जिने कि आस बढाये चल पड़ते हैं तेरे साथ कदम मैं रोक नहीं पाता हूँ मैं रोक नहीं पाता हूँ तेरे चेहरे में वो जादू है जब से तुझको देखा है देख के खुदा को माना है मानके दिल यह कहता है मेरी खुशियों का तू है खजाना देदे प्यार की मंजूरी करदे कमी मेरी पूरी तुझसे थोडी भी दुरी मुझको करती है दीवाना पाना तुझ्को मुश्किल ही सही पाने को मचल जाता हूँ पाने को मचल जाता हूँ तेरे चेहरे में वो जादू है बिन डोर खिंचा जाता हूँ जाना होता है और कही तेरी ओर चला आता हूँ तेरी ओर चला आता हूँ तेरे चेहरे में वो जादू है