Aaj Rapat Jaayen To

Aaj Rapat Jaayen To

Sunil Kumar Goel

Длительность: 5:33
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

आज रपट जायें तो हमें ना उठइयो
आज फिसल जायें तो हमें ना उठइयो
हमें जो उठइयो तो
हमें जो उठइयो तो ख़ुद भी रपट जइयो
हाँ ख़ुद भी फिसल जइयो
आज रपट आहा
आज रपट जायें तो हमें ना उठइयो

बरसात में थी कहाँ कभी बात ऐसी
पहली बार बरसी बरसात ऐसी
बरसात में थी कहाँ कभी बात ऐसी
पहली बार बरसी बरसात ऐसी

कैसी ये हवा चली, पानी में आग लगी
जाने क्या प्यास जगी रे
भीगा ये तेरा बदन, जगाये मीठी चुभन
नशे में झूमें ये मन रे

कहाँ हूँ मैं, मुझे भी ये होश नहीं आज
आ हा ओ हो आ हा ओ हो

आज बहक जायें तो होश न दिलइयो
आज बहक जायें तो होश न दिलइयो
होश जो दिलइयो तो
होश जो दिलइयो तो ख़ुद भी बहक जइयो
आज रपट आहा
आज रपट जायें तो हमें ना उठइयो

बादल में बिजली बार-बार चमके
दिल में मेरे आज पहली बार चमके
बादल में बिजली बार-बार चमके
दिल में मेरे आज पहली बार चमके

हसीना डरी-डरी, बाँहों में सिमट गई
सीने से लिपट गई रे

तुझे तो आया मज़ा, तुझे तो सूझी हँसी
मेरी तो जान फँसी रे

जान-ए-जिगर किधर चली नज़र चुरा के
आ हा ओ हो आ हा ओ हो

बात उलझ जाये तो आज न सुलझइयो
बात उलझ जाये तो आज न सुलझइयो
बात जो सुलझइयो तो
बात जो सुलझइयो तो ख़ुद भी उलझ जइयो
आज रपट आहा
आज रपट जायें तो हमें ना उठइयो

बादल से छम-छम शराब बरसे
सांवरी घटा से शबाब बरसे
बादल से छम-छम शराब बरसे
हो सांवरी घटा से शबाब बरस
बूँदों की बजी पायल, घटा ने छेड़ी गज़ल
ये रात गई मचल रे
दिलों के राज़ खुले, फ़िज़ाँ में रंग घुले
जवाँ दिल खुल के मिले रे
होना था जो हुआ वही अब डरना क्या
आ हा ओ हो आ हा ओ हो
आज डूब जायें तो हमें बचइयो
आज डूब जायें तो हमें बचइयो
हमें जो बचइयो तो
हमें जो बचइयो तो ख़ुद भी डूब जइयो

आज रपट आहा
आज रपट जायें तो हमें ना उठइयो
आज फिसल जायें तो हमें ना उठइयो
आ हा ओ हो आ हा ओ हो