Tu Mera Chand

Tu Mera Chand

Suraiya, Shyam

Альбом: Dillagi
Длительность: 3:51
Год: 1949
Скачать MP3

Текст песни

तू मेरा चाँद
मैं तेरी चांदनी

मैं तेरा राग
तू मेरी रागिनी

तू मेरा चाँद
मैं तेरी चांदनी

मैं तेरा राग
तू मेरी रागिनी

ओ नहीं दिल का(ओ नहीं दिल का)
लगाना कोई दिल्लगी कोई दिल्लगी(लगाना कोई दिल्लगी कोई दिल्लगी)
नहीं दिल का(ओ नहीं दिल का)
लगाना कोई दिल्लगी कोई दिल्लगी(लगाना कोई दिल्लगी कोई दिल्लगी)

साथ ही जीना
साथ ही मरना
उल्फत की है रीत
हा उल्फत की है रीत
साथ ही जीना
साथ ही मरना
उल्फत की है रीत
हा उल्फत की है रीत

प्यार की मुरली
हरदम गाए
तेरी लगन के गीत
प्यार की मुरली
हरदम गाए
तेरी लगन के गीत
मैं तेरा राग
तू मेरी रागिनी

तू मेरा चाँद
मैं तेरी चांदनी
ओ नहीं दिल का लगाना कोई दिल्लगी कोई दिल्लगी(ओ नहीं दिल का लगाना कोई दिल्लगी कोई दिल्लगी)

भूल न जाना रुत यह सुहानी
यह दिन और यह रात
हा यह दिन और यह रात
भूल न जाना रुत यह सुहानी
यह दिन और यह रात
हा यह दिन और यह रात

जब तक चमके चाँद सितारे
देखो छूटे ना साथ
जब तक चमके चाँद सितारे
देखो छूटे ना साथ
तू मेरा चाँद
मैं तेरी चांदनी

मैं तेरा राग
तू मेरी रागिनी
ओ नहीं दिल का लगाना कोई दिल्लगी कोई दिल्लगी(ओ नहीं दिल का लगाना कोई दिल्लगी कोई दिल्लगी)