Jab Aaya Akela Is Sansar Me

Jab Aaya Akela Is Sansar Me

Suresh Kumar

Длительность: 3:41
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

जब आया है अकेला इस संसार में
फिर क्यों बैठा है किसी के इंतज़ार में
फिर क्यों बैठा है किसी के इंतज़ार में
जब आया है अकेला इस संसार में
फिर क्यों बैठा है किसी के इंतज़ार में
फिर क्यों बैठा है किसी के इंतज़ार में

पहले के इंसान जो भगवान बन गए
आजकल के कुछ कुछ लोग क्यों शैतान बन गए

राघव जिसका नाम वो श्रीराम बन गए
माँ रोती जिसका नाम वो हनुमान बन गए

हाँ पहले के इंसान जो भगवान बन गए
आजकल के कुछ कुछ लोग क्यों शैतान बन गए
राघव जिसका नाम वो श्रीराम बन गए
माँ रोती जिसका नाम वो हनुमान बन गए
ना कोई किसी का यारा इस संसार में
फिर क्यों बैठा है किसी के इंतज़ार में
फिर क्यों बैठा है किसी के इंतज़ार में

जब पास में हो पैसा तो सब पूछने आएंगे
जब ना हो पैसा तो सब पीछे से ही जाएंगे

मत सोचो कि कोई तुमको कुछ देने आएंगे
बन जा पैसे वाला सब तेरे पीछे आएंगे

जब पास में हो पैसा तो सब पूछने आएंगे
जब ना हो पैसा तो सब पीछे से ही जाएंगे
मत सोचो कि कोई तुमको कुछ देने आएंगे
बन जा पैसे वाला सब तेरे पीछे आएंगे
है तू अकेला यारा इस संसार में
फिर क्यों बैठा है किसी के इंतज़ार में
फिर क्यों बैठा है किसी के इंतज़ार में