Jahan Khushi Milti Hai Re Sona Wahi Tum Rahna

Jahan Khushi Milti Hai Re Sona Wahi Tum Rahna

Suresh Kumar

Длительность: 4:49
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

जहां खुशी मिलती है रे सोना वहीं तुम रहना
जहां खुशी मिलती है रे सोना वहीं तुम रहना
अपनी प्यारी आंखों में कभी आंसू ना लाना

तेरी खुशी से मैं खुश रह लूंगा
कभी याद ना मैं आऊंगा
तेरे शहर से अब मैं दूर
बहुत दूर चला जाऊंगा
दूर चला जाऊंगा
मैं दूर जाऊंगा
तेरी खुशी से मैं खुश रह लूंगा
कभी याद ना मैं आऊंगा
जहां खुशी मिलती है रे सोना वहीं तुम रहना
अपनी प्यारी आंखों में कभी आंसू ना लाना

ओ परवाले ओ परवाले
ओ परवाले ओ परवाले
जिस घर में सोना कदम रखे
उस घर को खुशी से भरना
उस घर को खुशी से भर देना
अब मेरी खुशी का काम क्या
मेरी खुशी उन्हें दे दो
अब मेरी खुशी उन्हें दे दो ना
तड़प तड़प के मर जाऊं
तो बात याद रखना
तड़प तड़प के मर जाऊं
तो बात याद रखना
अपनी प्यारी आंखों में
कभी आंसू ना लाना
जहां खुशी मिलती है रे सोना वहीं तुम रहना
अपनी प्यारी आंखों में कभी आंसू ना लाना

ओ परवाले ओ परवाले
ओ परवाले ओ परवाले
तकलीफ ना हो किसी चीज़ की
आप खुद से खयाल रख लेना
आप खुद से खयाल रख लेना ना
बस इतनी कृपा उनपे करना
नाखुश होने ना देना
कभी नाखुश होने ना देना
तेरे लिए क्या कहना रे सोना
अपना खयाल रखना
तेरे लिए क्या कहना रे सोना
अपना खयाल रखना
अपनी प्यारी आंखों में
कभी आंसू ना लाना
जहां खुशी मिलती है रे सोना वहीं तुम रहना
अपनी प्यारी आंखों में कभी आंसू ना लाना