Kachra
Suresh Kumar
5:05जहां खुशी मिलती है रे सोना वहीं तुम रहना जहां खुशी मिलती है रे सोना वहीं तुम रहना अपनी प्यारी आंखों में कभी आंसू ना लाना तेरी खुशी से मैं खुश रह लूंगा कभी याद ना मैं आऊंगा तेरे शहर से अब मैं दूर बहुत दूर चला जाऊंगा दूर चला जाऊंगा मैं दूर जाऊंगा तेरी खुशी से मैं खुश रह लूंगा कभी याद ना मैं आऊंगा जहां खुशी मिलती है रे सोना वहीं तुम रहना अपनी प्यारी आंखों में कभी आंसू ना लाना ओ परवाले ओ परवाले ओ परवाले ओ परवाले जिस घर में सोना कदम रखे उस घर को खुशी से भरना उस घर को खुशी से भर देना अब मेरी खुशी का काम क्या मेरी खुशी उन्हें दे दो अब मेरी खुशी उन्हें दे दो ना तड़प तड़प के मर जाऊं तो बात याद रखना तड़प तड़प के मर जाऊं तो बात याद रखना अपनी प्यारी आंखों में कभी आंसू ना लाना जहां खुशी मिलती है रे सोना वहीं तुम रहना अपनी प्यारी आंखों में कभी आंसू ना लाना ओ परवाले ओ परवाले ओ परवाले ओ परवाले तकलीफ ना हो किसी चीज़ की आप खुद से खयाल रख लेना आप खुद से खयाल रख लेना ना बस इतनी कृपा उनपे करना नाखुश होने ना देना कभी नाखुश होने ना देना तेरे लिए क्या कहना रे सोना अपना खयाल रखना तेरे लिए क्या कहना रे सोना अपना खयाल रखना अपनी प्यारी आंखों में कभी आंसू ना लाना जहां खुशी मिलती है रे सोना वहीं तुम रहना अपनी प्यारी आंखों में कभी आंसू ना लाना