Kaaton Se

Kaaton Se

Suresh Wadkar, Bapi, Tutul, And Shyamraj Dutta

Альбом: Rakht Charitra
Длительность: 4:12
Год: 2010
Скачать MP3

Текст песни

कतो से यू उलझे खुद ही
बन गये है शूल
है ये अगर हक़ीकत
कैसे करे इसे काबुल
बेजान सा इस दिल में
अब ज़ज्बात ना है वसूल
कतो से यू उलझे खुद ही
बन गये है शूल
उत्तम सरनाम गच्छामि,
दनमाम सरनाम गच्छामि
संघम सरनाम गच्छामि
उत्तम सरनाम गच्छामि
नहले पे तो है दहला यहा
जहा की यही है रीत
फलानदर बने सिकंदर हुए
किसी की हुई है ना जीत
बहके लहू मिलेगा सुकु
इंसान की है ये भूल
कतो से यू उलझे खुद ही
बन गये है शूल

ये जीवन तो है एक अँधा कुवा
जो डूबा सो डूब गया
एक जखम जो भर जाता है
उभर जाता है एक नया
टूटी काली जो साख से
बनती नही है वो फूल
कतो से यू उलझे
खुद ही बन गये है शूल
बेजान सा इस दिल में
अब ज़ज्बात ना है वसूल
उत्तम सरनाम गच्छामि
दनमाम सरनाम गच्छामि
संघम सरनाम गच्छामि
उत्तम सरनाम गच्छामि