Govinda Song
Amitabh Bachchan, Kailash Kher, Bapi, Tutul, And Sandeep Nath
3:01कतो से यू उलझे खुद ही बन गये है शूल है ये अगर हक़ीकत कैसे करे इसे काबुल बेजान सा इस दिल में अब ज़ज्बात ना है वसूल कतो से यू उलझे खुद ही बन गये है शूल उत्तम सरनाम गच्छामि, दनमाम सरनाम गच्छामि संघम सरनाम गच्छामि उत्तम सरनाम गच्छामि नहले पे तो है दहला यहा जहा की यही है रीत फलानदर बने सिकंदर हुए किसी की हुई है ना जीत बहके लहू मिलेगा सुकु इंसान की है ये भूल कतो से यू उलझे खुद ही बन गये है शूल ये जीवन तो है एक अँधा कुवा जो डूबा सो डूब गया एक जखम जो भर जाता है उभर जाता है एक नया टूटी काली जो साख से बनती नही है वो फूल कतो से यू उलझे खुद ही बन गये है शूल बेजान सा इस दिल में अब ज़ज्बात ना है वसूल उत्तम सरनाम गच्छामि दनमाम सरनाम गच्छामि संघम सरनाम गच्छामि उत्तम सरनाम गच्छामि