Jahan Kabhi Dil Ne Khai Thokhar

Jahan Kabhi Dil Ne Khai Thokhar

Suresh Wadkar & Bela Sulakhe

Длительность: 7:34
Год: 1994
Скачать MP3

Текст песни

जहाँ कभी दिल ने खाई ठोकर
हो जहाँ कभी दिल ने खाई ठोकर
वहीं दर ढूंढे ये पागल
हाथ से छुड़ाया जिसने आँचल
ओ हाथ से छुड़ाया जिसने आँचल
करे याद उसको हरपल
ये है कैसा रिश्ता ये है कैसा बंधन
ये है कैसा रिश्ता ये है कैसा बंधन

हर लम्हा
हर लम्हा उसकी याद सताए
तो क्या करे
उसका ख़याल दिल से न जाए
तो क्या करे

?

जहाँ कभी दिल ने खाई ठोकर
हो जहाँ कभी दिल ने खाई ठोकर
वहीं दर ढूंढे ये पागल
हाथ से छुड़ाया जिसने आँचल
ओ हाथ से छुड़ाया जिसने आँचल
करे याद उसको हरपल
ये है कैसा रिश्ता ये है कैसा बंधन
ये है कैसा रिश्ता ये है कैसा बंधन

हर लम्हा
हर लम्हा उसकी याद सताए
तो क्या करे
उसका ख़याल दिल से न जाए
तो क्या करे

कभी लगे प्यारा जैसे साजन
हाँ कभी लगे प्यारा जैसे साजन
कभी लगे जान का ये दुश्मन
कभी नफ़रतों में पलता है हाँ
कभी आँसुओं में ढलता है
इसे प्यार कहते हैं
कई रूप देखो ये बदले
कई रूप देखो ये बदले
कई रंग देखो ये बदले
ये है कैसा रिश्ता ये है कैसा बंधन
ये है कैसा रिश्ता ये है कैसा बंधन

हर लम्हा
हर लम्हा उसकी याद सताए
तो क्या करे
उसका ख़याल दिल से न जाए
तो क्या करे

ओ प्यार ये अगर सच्चा हो ए दिल
तुझको राह मिलेगी
जहाँ मिलेगी तुझको ठोकर वहीं पनाह मिलेगी
जहाँ कभी दिल ने खाई ठोकर
ओ जहाँ कभी दिल ने खाई ठोकर
वहीं दर ढूंढे ये पागल
हाथ से छुड़ाया जिसने आँचल
ओ हाथ से छुड़ाया जिसने आँचल
करे याद उसको हरपल
ये है कैसा रिश्ता ये है कैसा बंधन
ये है कैसा रिश्ता ये है कैसा बंधन