Dil Mein Aaj Phir Teri Yaadon Ke Mausam Aaya
Anuradha Paudwal
5:41इश्क़ करे जो से ही जाने इश्क़ में कितना गम है आंखो में अश्कों की लहरे कदम कदम मातम है काटे ही काटे बिखरे है चाहत की राहों में मर मर के जीना पड़ता है उल्फत की बाहों में उल्फत की बाहों में जितना भुलाना चाहूं उतनी ही याद आए बीते दिनों की यादें मुझको बहुत रुलाए हर दर्द सेह रही हूं अश्कों को पी रही हूं तेरे बगैर सजना मर मर के जी रही हूं आए नज़र तू मुझको नज़रों को जब उठाऊ मुझे तू ना देख पाए तुझे मैं ना देख पाऊ मुझे तू ना देख पाए