Rabba Janda (From "Mission Majnu")
Jubin Nautiyal
4:06अगर हो तुम तो मैं खुद को भुला दूं तेरे ख्वाबों ख्यालों में यूं ही मैं बहता रहूँ अगर हो तुम तो है फिर कहना क्या तेरे वादों इरादों में यूं ही मैं उड़ता रहूँ ज़माने भर की खुशियों को तेरे दामन में भर दूंगा तू मांगे एक सितारा चाँद मैं तेरे हाथ में रख दूंगा अगर हो तुम तो डरना क्या हाँ है तेरा है मेरा हमारा ये सारा जहां अगर हो तुम तो साथ खुदा हाँ है तेरा है मेरा है हमारा ये सारा जहां अगर हो तुम अगर हो तुम अगर हो तुम अगर हो तुम अगर हो तुम अगर हो तुम अगर हो तुम अगर हो तुम कितने सियाने देखे कितने दीवाने देखे दिल के ठिकानों में हाँ तुमसा नहीं देखा दिल के फ़सानों में सोनी माहीवालों में दिल ने जहां देखा हाँ तुमसा नहीं देखा ज़माने भर की मोहब्बत को हाँ तेरे नाम में कर दूंगा तू कह दे एक दफ़ा तो बाहों में तुझे आज मैं भर लूंगा अगर हो तुम तो डरना क्या हाँ है तेरा है मेरा हमारा ये सारा जहां अगर हो तुम तो साथ खुदा हाँ है तेरा है मेरा है हमारा ये सारा जहां अगर हो तुम, अगर हो तुम अगर हो तुम, अगर हो तुम अपना पता न पाऊँ जानू न कहाँ मैं जाऊँ एक तेरे बिन ओ माही मेरा और क्या हाँ नैनों में तुझको भर लूं खुद को मैं काबिल कर लूं एक तेरे बिन ओ माही मेरा और क्या अगर हो तुम, अगर हो तुम अगर हो तुम, अगर हो तुम अगर हो तुम, अगर हो तुम अगर हो तुम, अगर हो तुम